Bluegen ने क्राउडफंडिंग के लिए अपने एक लेटेस्ट टैबलेट को पेश किया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला डुअल-स्क्रीन डिजाइन है। यह Android टैबलेट है, जिसमें ऑक्टा-कोर Qualcomm प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 7,000mAh बैटरी को शामिल किया गया है। टैबलेट में 7.8 इंच की ई इंक स्क्रीन मिलती है, जिसके साथ 8.9 इंच का IPS LCD पैनल जोड़ा गया है। आम यूसेज के साथ-साथ यह एक ई-बुक रीडर की तरह भी काम करता है। इसमें हिंज लगाए गए हैं, जिसके जरिए टैबलेट को किताब की तरह फोल्ड किया जा सकता है।
Bluegen ने OKpad नाम के इस डुअल-स्क्रीन टैबलेट को Kickstarter पर क्राउडफंडिंग के लिए
लाइव कर दिया है। शुरुआती 100 समर्थकों के लिए सुपर अर्ली बर्ड स्पेशल ऑफर रखा गया है, जिसकी कीमत 199 डॉलर (लगभग 16,600 रुपये) रखी गई है। यह मूल कीमत में 50 प्रतिशत की छूट है। इसके बाद अगले 200 समर्थकों के लिए कीमत 249 डॉलर (करीब 20,800 रुपये) होगी और एक किकस्टार्टर स्पेशल कीमत 299 डॉलरह (लगभग 25,000 रुपये) होगी। कैंपेन खत्म होने के बाद इसका लॉन्च प्राइस 399 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) बताया गया है। शिपिंग अगस्त 2024 से शुरू होने की संभावना है।
ब्लूजेन ओकेपैड डुअल-स्क्रीन
टैबलेट में 7.8-इंच ई-इंक स्क्रीन के साथ 8.9-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इस कॉन्बिनेशन के साथ टैबलेट का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के साथ-साथ ई-रीडर के तौर पर भी किया जा सकता है। दोनों स्क्रीन टच-इनेबल्ड हैं और ई-इंक डिस्प्ले में दबाव की संवेदनशीलता का लेवल 4096 है। डिवाइस में 360-डिग्री हिंज भी है, जो पारंपरिक लैपटॉप सेटअप, पढ़ने के लिए टेंट मोड या प्योर ई-रीडर एक्सपीरिएंस सहित विभिन्न मोड के बीच स्विच करने की अनुमति देता है।
Bluegen OKPad टैबलेट के एक डिस्प्ले को ई-रीडर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
Photo Credit: Kickstarter
OKPad Qualcomm Snapdragon 600 सीरीज प्रोसेसर पर काम करता है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जुड़ा हुआ है। टैबलेट Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। इसमें 7000mAh की बैटरी मिलती है। डिवाइस में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी है, जो किताबों या डॉक्यूमेंट की विशाल लाइब्रेरी रखने वालों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
इसमें Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसकी बॉडी एल्यूमीनियम एलॉय से बनी है। इसमें डिस्प्ले के बीच आसान स्विचिंग के लिए एक डेडिकेटिड बटन भी मिलता है।