आसुस ने अपना नया टैबलेट ज़ेनपैड ज़ेड8 (ज़ेडटी581केएल) अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। आसुस ज़ेनपैड ज़ेड8 की कीमत 249 डॉलर (करीब 16,800 रुपये) रखी गई है। अमेरिका में यह टैबलेट वेरिज़ॉन रिटेल स्टोर पर 23 जून से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस टैबलेट को 2 साल के लिए 10.41 डॉलर प्रति महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर भी उपलब्ध होगा। आसुस का यह टैबलेट
ब्लैक कलर में मिलेगा।
आसुस के इस टैब में 7.9 इंच (2048×1536 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का आईपीएस डिस्प्ले है जो 178-डिग्री व्यूइंग एंगल से लैस है। इस टैबलेट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 64-बिट प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है। ज़ेनपैड ज़ेड8 में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (128 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
बात करें कैमरे की तो आसुस के इस लेटेस्ट टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में डीटीएस-एचडी ऑडियो और डुअल-फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेनयूआई स्किन दी गई है। इस टैबलेट में 3680 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने टैबलेट में 13 घंटे तक बैटरी टलने का दावा किया है।
आसुस का यह टैबलेट 4जी एलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट का वज़न 320 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।