असूस ने ज़ेनपैड सीरीज़ में अपना नया टैबलेट ज़ेनपैड ज़ेड10 लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट की कीमत 329.99 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) है। यह टैबलेट 13 अक्टूबर से अमेरिका में वेरिज़ोन रिटेल स्टोर के जरिए
उपलब्ध होगा। अभी दूसरे बाजारों में इस टैबलेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
असूस ज़ेनपैड ज़ेड10 (ज़ेडटी500केएल) जून में लॉन्च हुए ज़ेनपैड ज़ेड8 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस टैबलेट में 9.7 इंच (2048×1536 पिक्सल) क्यूएक्सजीएस आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 256 पीपीआई है। इस टैबलेट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है। ज़ेनपैड ज़ेड10 में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर ज़ेनयूआई दी गई है। यह टैबलेट स्लेट ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
यह टैबलेट डुअल स्टीरियो स्पीकर और डीटीएस-एचडी ऑडियो के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए यह टैबलेट 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है। टैबलेट को पावर देने का काम करेगी 7800 एमएएच की बैटरी। बैटरी से 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 56 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।