आसुस ने भारत में अपने ज़ेनपैड सी 7.0 टैबलेट को उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत है 7,999 रुपये। मीडियाटेक चिपसेट से लैस
आसुस ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170एमजी) टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर सोमवार से उपलब्ध है। इस टैबलेट को ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है।
वहीं, इंटल एटम एक्स3- सी3230 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस ज़ेनपैड सी 7.0 के एक और वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है। इसे आसुस ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170सीजी) के नाम से जाना जाएगा। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि, आसुस इंडिया ने इस वेरिएंट की उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
याद दिला दें कि आसुस ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170एमजी) में 7 इंच का 1024x600 पिक्सल एलईडी बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी8382वी/डब्ल्यू) प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। दूसरी तरफ,
आसुस ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170सीजी) 64-बिट 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटल एटम एक्स3- सी3230 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम मौजूद रहेगा। अलग-अलग चिपसेट का इस्तेमाल करके बनाए गए दोनों वेरिएंट के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं।
अब बात कनेक्टिविटी की। ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170एमजी) में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास फ़ीचर मौजूद हैं। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका डाइमेंशन 189x108x8.4 मिलीमीटर है और वज़न 265 ग्राम। ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170एमजी) में 3450 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 8 घंटे तक चलेगी। आसुस ज़ेनपैड सी 7.0 (ज़ेड170एमजी) में 3जी कनेक्टिविटी भी मौजूद है और इसमें दो माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट दिए गए हैं।