असूस ने आईएफए 2016 ट्रेड शो से पहले बुधवार को नया टैबलेट ज़ेनपैड 3एस 10 लॉन्च किया। इसके साथ पोर्टेबल मॉनीटर ज़ेनस्क्रीन को भी पेश किया गया। इससे पहले कंपनी ने ज़ेनवॉच 3 पेश किया था।
असूस ज़ेनपैड 3एस 10 में 9.7 इंच का क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जो ट्रू2लाइफ तकनीक से लैस है। इस टैबलेट की कीमत 379 यूरो (करीब 28,300 रुपये) होगी। हालांकि, इसकी उपलब्धता के संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। टैबलेट में हेक्सा-कोर मीडियाटेक एमटी8176 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
डिवाइस आपको 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलेगा जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा।
ज़ेनपैड 3एस 10 (ज़ेड500एम) की सबसे अहम खासियत इसकी मोटाई है। इसका सबसे पतला हिस्सा 5.8 मिलीमीटर का है और सबसे मोटा हिस्सा 7.15 मिलीमीटर का। टैबलेट में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। टैबलेट में 10 डब्ल्यूएचआर की बैटरी है इसके बारे में 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है। टैबलेट में मौजूद मैगनेट स्टीरियो स्पीकर 7.1 सराउंड साउंड की आउटपुट देने में सक्षम हैं।
टैबलेट के साथ कंपनी ने पोर्टेबल 15.6 इंच मॉनीटर ज़ेनस्क्रीन (एमबी16एसी) लॉन्च किया है। मॉनीटर की मोटाई 8 मिलीमीटर है और वज़न एक किलोग्राम से भी कम है। ज़ेनस्क्रीन में फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें