माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कहा कि वह एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर हाइलाइट्स की शुरुआत कर रहा है। नया फीचर 35 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जो उपयोगकर्ताओं को उनके द्वारा ट्विटर पर की गई गतिविधियों का सारांश और प्रासंगिकता को दर्शाएगा। इससे पहले इसके लिए पूरे टाइमलाइन को देखना पड़ता था, जिसमें ज्यादा समय लगता था।
ट्विटर में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर वोलोदीमिर झाबिउक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "ब्राउज करने व ट्वीट से संलग्न होने के लिए आपका होम टाइमलाइन एक बेहतरीन जगह है, हालांकि हम जानते हैं कि आप जो कुछ भी देखना पसंद करेंगे, उसके लिए समय निकालना चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।"
उन्होंने कहा, "आपके हाईलाइट्स बनाने के लिए हम चीजों जैसे अकाउंट्स एंड कन्वर्सेशन, ट्वीट्स , टॉपिक्स एंड इवेंट्स तथा पीपुल पर नजर डालते हैं।"
जैसे ही हाइलाइट्स तैयार हो जाएगा, उपयोगकर्ताओं को जल्द ही एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
झाबिउक ने कहा, "हम इस अनुभव को पहली बार एंड्रॉयड पर ही शुरू करने जा रहे हैं, जिसके बाद भविष्य में अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसे लाने पर विचार करेंगे।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: