• होम
  • सोशल
  • ख़बरें
  • होली पर Zomato से शख्स ने 14 बार ऑर्डर की 'भांग की गोली'! दिल्ली पुलिस ने यूं दिया जवाब!

होली पर Zomato से शख्स ने 14 बार ऑर्डर की 'भांग की गोली'! दिल्ली पुलिस ने यूं दिया जवाब!

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है।

होली पर Zomato से शख्स ने 14 बार ऑर्डर की 'भांग की गोली'! दिल्ली पुलिस ने यूं दिया जवाब!

Zomato से भांग की गोली मंगवाने का ट्वीट होली वाले दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

ख़ास बातें
  • ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato से ही दिया भांग का ऑर्डर
  • शख्स ने 14 बार इसी तरह की मांग की
  • दिल्ली पुलिस के ट्वीट के बाद यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़
विज्ञापन
होली रंगों का त्यौहार है और इस पर लोगों के भी अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर भी होली के लिए एक अनोखा ट्वीट देखने को मिला। होली पर अक्सर लोग ठंडाई पीते हुए त्यौहार का लुत्फ उठाते हैं, सुनने में आता है कि कई लोग इस दिन भांग का सेवन भी करते हैं। इसी प्रकार एक शख्स से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato से ही भांग का ऑर्डर दे डाला। जोमौटो ने इस ट्वीट को अपने सोशल मीडिया पर डाला तो ये ट्वीट वायरल हो गया और दिल्ली पुलिस के पास भी पहुंचा। फिर दिल्ली पुलिस ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी, हम आपको बताते हैं। 

Zomato से गुरूग्राम के रहने वाले शुभम नाम के व्यक्ति ने भांग की गोली भिजवाने का ऑडर्र दिया। मिली जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म के मना करने के बाद भी शख्स ऑर्डर करता रहा। शख्स ने 14 बार इसी तरह की मांग की। आखिरकार जोमैटो ने ये पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर दिया। उसके बाद ये तेजी से वायरल होने लगा। पोस्ट पर दिल्ली पुलिस का भी जवाब आया। जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट के जवाब में बहुत ही रोचक और संदेशपूर्ण बात लिखी। ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, 'अगर आप में से कोई शुभम से मिले तो उनसे कहिएगा कि अगर वह भांग का सेवन करते हैं तो भांग पीकर वाहन न चलाएं।' 

दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने जोमैटो के ट्वीट का उपयोग लोगों तक जागरुकता फैलाने और लोगों को उनकी सलामती का ध्यान दिलवाने के लिए किया। भांग की गोली का ये ट्वीट होली वाले दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। शख्स ने 14 बार भांग की गोली की फरमाईश कर डाली। वहीं, दिल्ली पुलिस के ट्वीट के बाद इस पर यूजर्स के रिएक्शन की भी बाढ़ सी आ गई। 

यूजर्स ने पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन दिए। ट्वीट पर शुभम नाम के ही एक यूजर ने लिखा, 'मैं गुरूग्राम में नहीं, दिल्ली में रहता हूं। होली पर भांग पीकर मनाने का रिवाज है, और ज्यादा इसलिए क्योंकि मेरा जन्मदिन भी इसी दिन होता है। कृपया मेरी स्थिति को समझने की कोशिश करें।'

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये गाड़ी के दिन होली पीकर भांग नहीं चलाना चाहिए।'

बता दें कि दिल्ली पुलिस के अनुसार, होली पर दिल्ली पुलिस की ओर से शहर के मुख्य चौहारों पर स्पेशल टीमें तैनात की गई थीं ताकि लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »