IIT Bombay Techfest 2025 में ह्यूमनॉयड रोबोट का FA9LA गाने पर डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
IIT Bombay Techfest 2025 में FA9LA गाने पर डांस करता ह्यूमनॉयड रोबोट
Photo Credit: Instagram/ Informed.in
IIT Bombay के Tchfest 2025 में इस हफ्ते ‘इंजीनियरिंग और बॉलीवुड का जबरदस्त मेल' देखने को मिला जब एक ह्यूमनॉइड रोबोट (Humanoid Robot) ने स्टेज पर धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म के वायरल ट्रैक FA9LA पर डांस कर सभी की नजरें अपनी ओर मोड़ लीं। रणवीर सिंह-स्टारर से जुड़ा यह ट्रैक, जिसे बहरीन के रैपर Flipperachi ने कम्पोज किया है, के बीट्स पर रोबोट ने आसान नहीं बल्कि सिंक में बेहतरीन हरकतें पेश कीं, जो दर्शकों और टेक उत्साहियों को बेहद दिलचस्प लगी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया और टेकफेस्ट का यह लम्हा लोगों के बीच खूब शेयर हुआ।
ह्यूमनॉइड रोबोट मनुष्य जैसे रूप और गतियों वाले रोबोट होते हैं, जिनका डिजाइन इंसानों के समान दो पैर, हाथ और सिर वाला बनाया जाता है ताकि वे इंसानों के साथ काम कर सकें या इंसानी वातावरण में आसानी से नेविगेट कर सकें। इन रोबोट में कैमरे, सेंसर, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और मशीन-लर्निंग तकनीक होती है, जिससे वे आसपास की चीजों की समझ रखते हैं और कुछ हद तक इंसानी हरकतों की नकल भी कर सकते हैं।
जब टेक कंपनियां AI-इनेबल्ड लोकोमोशन, नेचुरल मूवमेंट और कन्वर्सेशनल कैपेबिलिटीज पर काम कर रही हैं, तो रोबोटिक्स में डिमांड भी बढ़ रही है। उदाहरण के लिए कुछ आधुनिक ह्यूमनॉइड्स ऐसे हैं जो सिर्फ फैक्टरी या गोदाम में माल ले जाने में नहीं, बल्कि इंसानों की तरह डांस, ताइक्वांडो, और अन्य एक्टिविटीज भी कर सकते हैं, जैसे यूनिट्री रोबोटिक्स का H2 मॉडल।
टेकफेस्ट का यह प्रदर्शन इस बदलाव का एक उदाहरण मात्र है कि किस तरह इंजीनियरिंग और पॉप-कल्चर का मेल न केवल एंटरटेनमेंट के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि रोबोटिक्स के प्रति आम लोगों की रुचि भी जगा रहा है। दुनिया भर में ह्यूमनॉइड रोबोट्स को गोदामों, फैक्ट्रियों, स्वास्थ्य देखभाल और यहां तक कि सहायक घरेलू टास्क के लिए डेवलप करने पर काम चल रहा है, जो आने वाले वर्षों में उनकी मांग और इस्तेमाल को और बढ़ा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें