IIT बॉम्बे पर भी पड़ी बेरोजगारी की मार? 36% छात्रों की नहीं लगी है जॉब
IIT बॉम्बे पर भी पड़ी बेरोजगारी की मार? 36% छात्रों की नहीं लगी है जॉब
दरअसल आईआईटी बॉम्बे में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे हैं, जहां देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 3 अप्रैल 2024 18:31 IST
ख़ास बातें
आईआईटी बॉम्बे में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे हैं
IITB के रजिस्टर्ड 2,000 छात्रों में से लगभग 712 को अभी तक जॉब नहीं मिली
IIT-बॉम्बे में प्लेसमेंट का सिलसिला फिलहाल चालू है जो मई 2024 तक चलेगा
विज्ञापन
भारत के सबसे लोकप्रिय इंस्टीट्यूट में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) अपनी प्लेसमेंट्स के लिए जाना जाता है। बीते जनवरी में IITB (आईआईटी बॉम्बे) के 85 छात्रों को कथित तौर पर सालाना 1 करोड़ का जॉब ऑफर मिला था। हालांकि, प्लेसमेंट से जुड़ी लेटेस्ट रिपोर्ट हैरान करने वाली है, क्योंकि इस वर्ष इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) के 36 प्रतिशत छात्रों को अभी तक कोई नौकरी नहीं मिली है। आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में करीब चार प्रतिशत बढ़ा है। बीते साल IITB के 32.8 फीसदी छात्र नौकरी पाने में असमर्थ रहे थे। निश्चित तौर पर, नए आंकड़े बेरोजगारी को लेकर कई सवाल खड़े करते हैं।
दरअसल आईआईटी बॉम्बे में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे हैं, जहां देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इस इंस्टीट्यूट के कई छात्र अन्य IIT की तरह ही करोड़ों के पैकेज के साथ इंस्टीट्यूट से बाहर जाते हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों के लिए 2024 पिछले वर्ष से भी ज्यादा खराब जा रहा है, क्योंकि इस साल अभी तक प्लेसमेंट के लिए रजिस्टर्ड कुल छात्रों में से 36% को जॉब ऑफर नहीं मिले हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, IIT बॉम्बे के रजिस्टर्ड 2,000 छात्रों में से लगभग 712 को इस सेशन में अभी तक कोई प्लेसमेंट नहीं मिला है।
ग्लोबल आईआईटी एलुमनी सपोर्ट ग्रुप धीरज सिंह ने यह डेटा शेयर किया है। आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट का सिलसिला फिलहाल चालू है जो मई 2024 तक चलेगा। बता दें कि आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच की सबसे अधिक प्लेसमेंट होती है, जहां हर साल 100 पर्सेंट प्लेसमेंट मिलता है। लेकिन ऐसा पहली बार जब इस ब्रांच के छात्रों को कथित तौर पर प्लेसमेंट नहीं मिला है।
रिपोर्ट बताती है कि पिछले साल आईआईटी बॉम्बे के 32.8 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी नहीं मिली थी। इस वर्ष आंकड़ा करीब चार प्रतिशत बढ़ गया है। ऐसा बताया गया है कि IIT-बॉम्बे के प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों का कहना है कि ग्लोबल आर्थिक मंदी के कारण प्लेसमेंट सीजन के लिए कंपनियों को बुलाना मुश्किल हो गया है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी