Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो पक्षी बड़ी शिद्दत से अपने-अपने काम में लगे हुए हैं। दो पक्षियों का यह फनी वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है। लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इस वीडियो को बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है। पक्षियों को वीडियो में काम करते हुए देखकर ऐसा लग रहा है जैसे दोनों पूरी स्ट्रैटिजी के तहत किसी प्रोजेक्ट पर लगे हुए हैं। लेकिन क्या दोनों की स्ट्रैटिजी एकजैसी है, वीडियो देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा।
अपने सुना होगा कि जंग अकेले नहीं जीती जाती है। किसी भी काम को अगर मिलकर किया जाए तो वह बहुत आसानी से हो जाता है, लेकिन वायरल वीडियो को देखकर एक से भले दो का फॉर्मुला भारी पड़ता नजर आ रहा है। वीडियो को देखने के बाद यह बात तो समझ आ रही है कि साथ में काम करने पर कामयाबी तभी मिलती है, जब दोनों का मकसद एक हो। किसी काम को पूरा करने के लिए एक सही टीम वर्क और टीम मेंबर का होना बहुत जरूरी है। लेकिन वायरल वीडियो बताता है कि यहां दो पक्षी टीम वर्क के तहत काम नहीं कर रहे।
आनंद महिंद्रा के शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक हजारों व्यूज मिल गए हैं। लोगों ने इस पर ढेरों कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने तो इस वीडियो को देखते हुए इसे इंडियन रूलिंग पार्टी और अपोजिशन पार्टी का नाम भी दे दिया है।
एक यूजर ने लिखा कि उन्हें लगता है वो हमारे लिए काम कर रहे, मगर वो क्या कर रहे है वो ही जाने। इस मजेदार वीडियो पर लोगों का रिएक्शन देखकर लगता है कि ये सभी को काफी
एंटरटेन कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।