फेसबुक निकट भविष्य में केवल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट तक ही सीमित नहीं रह जाएगा, बल्कि यूज़र इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ई-कॉमर्स वेबसाइट के तौर पर कर सकते हैं।
सोशल नेटवर्किंग के बादशाह फेसबुक 'लोकल मार्केट' के नाम से क्रय व विक्रय के एक प्लेटफॉर्म का परीक्षण कर रहा है।
टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र ने यह खबर दी कि उनके आईफोन के फेसुबक ऐप में मैसेंजर बटन की जगह पर बेहद कम समय के लिए एक नया फीचर दिखाई दिया।
यह फीचर हालांकि अभी परीक्षण के अधीन है, जिसका मकसद खरीदारों व विक्रेता पर ध्यान केंद्रित करना है। इसकी मदद से उपयोगकर्ता कई तरह के उत्पादों को बिक्री के लिए उस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सकते हैं।
नए फीचर में खरीद व बिक्री दोनों का विकल्प होगा। बिक्री के लिए उपलब्ध वस्तुओं की तस्वीर व कीमत भी दी जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: