हैकर्स से कोई नहीं बच सकता। जी हां, कोई भी नहीं। फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग भी। ख़बर है कि मार्क ज़करबर्ग के पिनट्रेस्ट और ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था। हैकिंग करने वाले एक ग्रुप ने दावा किया है कि उन्होंने इन अकाउंट के यूज़र आईडी के बारे में ज़करबर्ग के लिंक्डइन कैशे से पता किया।
हैकिंग ग्रुप आवरमाइन टीम ने अपने इस कारनामे का खुलासा ज़करबर्ग के ही पिनट्रेस्ट और ट्विटर अकाउंट से किया। वैसे उस आपत्तिजनक पोस्ट को अब हटा लिया गया है और आवरमाइन टीम के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन स्क्रीनशॉट तो इस पूरे प्रकरण के सबूत के तौर पर मौजूद हैं ही।
इस ग्रुप ने यह भी दावा किया था कि वे ज़करबर्ग के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी हैक करने में सफल रहे हैं। अगर ऐसा होता तो यह फेसबुक के सीईओ के लिए बेहद ही शर्मनाक होता, क्योंकि उनकी फेसबुक का इंस्टाग्राम मालिकाना हक है। हालांकि, फेसबुक एक प्रवक्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक किए जाने के दावों को खारिज करते हुए कहा, ''किसी भी फेसबुक सिस्टम या अकाउंट को एक्सेस नहीं किया गया था। जिन अकाउंट को हैक किया गया था उन्हेंफिर से सुरक्षित हासिल कर लिया गया है।"
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से ऑनलाइन सिक्योरिटी के मद्देनज़र इस्तेमाल में लाए जाने वाले ज़रूरी बातों की ओर सबका ध्यान फिर से आकर्षित किया है। ये नुस्खे बेहद ही आसान हैं जिनकी मदद से आप अपने कई ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित रख पाएंगे। ऐसे में किसी नामी पासवर्ड मैनेजर की मदद लेना गलत नहीं होगा। इसके अलावा मुश्किल पासवर्ड बनाना, नियमित अंतराल पर पासवर्ड बदलते रहना, अलग-अलग अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना।
यह तो साफ है कि मार्क ज़करबर्ग ने इन ज़रूरी बातों का पालन नहीं किया तभी उनके पिनट्रेस्ट और ट्विटर अकाउंट हैक किए गए।