हैप्पी बर्डथे फेसबुक! क्या आपने भी फेसबुक को उसके 12वें जन्मदिन की बधाई दी? अगर नहीं तो देर किस बात की।
दूसरी तरफ, फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने इस लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट का 12वां जन्मदिन फ्रेंड्स डे के तौर पर मनाया। इस मौके पर फेसबुक ने अपने यूज़र को फ्रेंड्स डे वीडियो बनाने की सुविधा दी है। जन्मदिन के मौके पर ज़करबर्ग ने कहा कि हम अपने दोस्तों से बहुत कुछ सीखते हैं जो हमारी ज़िंदगी में बहुत मायने रखता है।
ज़करबर्ग ने फेसबुक पर एक
पोस्ट में इस सोशल मीडिया साइट के यूज़र को फेसबुक परिवार का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, "दोस्ती ज़िंदगी की ज़रूरी चीजों से लोगों को गुमराह नहीं करती। दोस्ती हमारी ज़िदगी को और मज़ेदार बनाती है। हमारी दोस्ती से ये जहां है। साथ हंसने और रोने के साथ हम बहुत कुछ सीखते भी हैं। खाना हो या शापिंग, या फिर दफ्तर का काम, हम सबकुछ दोस्तों के साथ ही करते हैं। और जब भी परिस्थितियों से जूझ कर दुनिया को बदलने की कोशिश करते हैं, इस दौरान भी हमारा दोस्त ही साथ रहता है।''
आज सुबह से हर यूज़र को न्यूज फीड में 'फ्रेंड्स डे वीडियो' बनाने का विकल्प मिल रहा है। यह एक मोंटाज वीडियो है जिसमें यूज़र और उनके दोस्तों के प्रोफाइल तस्वीरों को मिलाकर मोंटाज बनाया जा सकता है। वीडियो में 16 तस्वीरों तक इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वो तस्वीरें हैं जिन्हें फेसबुक पर यूज़र ने सार्वजनिक तौर पर साझा की है। इसके अलावा कंपनी यूज़र को वीडियो कंटेंट पोस्ट करने से पहले एडिट करने का भी विकल्प दे रही है। आप यह भी तय कर सकते हैं कि उस वीडियो को कौन-कौन देख पाए।
फेसबुक ने अपने मैसेंजर ऐप के लिए दो स्टिकर पैक भी रिलीज किए हैं। बेस्ट फ्रेंड्स और फ्रेंडशिप नाम के दोनों पैक को स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।