फेसबुक ने गुरुवार को एक नया फीचर लॉन्च किया जिससे यूजर यूजर फेसबुक पर 360 डिग्री तस्वीरें देख सकते हैं। फेसबुक ने गुरुवार को बताया कि 360 डिग्री कैमरे से ली गई तस्वीर के अलावा मोबाइल से पैनोरमा मोड में ली गई तस्वीरों को भी यूजर 360 डिग्री में कनवर्ट कर अपनी न्यूज़फीड पर देख सकते हैं।
फेसबुक के मुताबिक, इन तस्वीरों को वर्चुअल रियलिटी सपोर्ट करने वाली डिवाइस से भी देखा जा सकता है।
दिग्गज़ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने बताया कि फेसबुक पर अब 360 तस्वीरें देखी जा सकती हैं। फेसबुक वेब और एंड्रॉयड या आईओएस पर लेटेस्ट वर्जन के जरिए 360 डिग्री तस्वीरों को देखा जा सकता है। फेसबुक के अनुसार अगले कुछ दिनों में यूजर फेसबुक पर 360 तस्वीरों को पोस्ट भी कर पाएंगे।
पिछले साल सितंबर में फेसबुक ने इसी तरह का वीडियो फीचर जारी किया था।
इस फीचर के बारे में फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, ''सबसे पहले अपने फोन से एक पैनोरमा तस्वीर लें या फिर 360 फोटो ऐप या 360 कैमरे से एक 360 डिग्री तस्वीर लें, और इसके बाद इसे सामान्य तस्वीर की तरह फेसबुक पर पोस्ट कर दें। इसके बाद फेसबुक इन तस्वीरों को 360 में कनवर्ट कर देगा और लोग इन तस्वीरों का अहसास फेसबुक पर 360 वीडियो की तरह ही कर पाएंगे। ''
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने आगे बताया, ''न्यूज़ फीड में दिखने वाली 260 डिग्री तस्वीरों को पहचानना बेहद आसान है। फोटो पर दायीं तरफ दिए कंपास आइकन पर देखकर इसका पता लगाया जा सकता है। मोबाइल पर 360 फोटो को टैप और ड्रैग कर या फिर फोन को मूव कर पहचान सकते हैं जबकि वेब पर क्लिक और ड्रैग कर। अब आपके दोस्त उन पलों को 360 डिग्री में देख सकते हैं जिन्हें आपने तस्वीरों में कैद किया था। ''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।