Elon Musk द्वारा Twitter को खरीदे जाने के बाद से ही प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब, प्लेटफॉर्म से सबसे बड़ी खबर आई है कि एलन मस्क के Twitter Inc ने गुरुवार को न्यूयॉर्क टाइम्स और वाशिंगटन पोस्ट सहित कई बड़े संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है। समाचार एजेंसी के हवाले से पता चला है कि जिन पत्रकारों के अकाउंट्स सस्पेंड किए गए हैं, उन सभी ने ट्विटर मालिक द्वारा किए गए अधिग्रहण के बाद उन के बारे में लिखा था।
Reuters के
मुताबिक, Twitter ने कई बड़े न्यूज संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है, जिससे जुड़े एक ट्वीट का जवाब देते हुए
एलन मस्क ने लिखा, (अनुवादित) 'हर किसी की तरह डॉक्सिंग रूल्स पत्रकारों पर भी लागू होते हैं।" जिससे पता चलता है कि अकाउंट को बैन करने के लिए प्लेटफॉर्म की डॉक्सिंग पॉलिसी का इस्तेमाल किया गया है।
मस्क ने यह भी कहा कि (अनुवादित) "दिन भर मेरी आलोचना करना पूरी तरह से ठीक है, लेकिन मेरी रियलटाइम लोकेशन के बारे में बताना और परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।"
कुछ बड़े संस्थानों के पत्रकारों के नाम टाइम्स के रिपोर्टर रेयान मैक (@rmac18), Mashable के रिपोर्टर मैट बाइंडर (@MattBinder), पोस्ट के रिपोर्टर ड्रू हारवेल (@drewharwell) और CNN के रिपोर्टर डॉनी ओ'सुलिवन (@donie) हैं। अमेरिकी पॉलिसी और पॉलिटिक्स को कवर करने वाले स्वतंत्र पत्रकार आरोन रूपर (@atrupar) के अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया है। फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि अकाउंट को स्थाई रूप से बंद किया गया है या यह सस्पेंशन अस्थाई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, The New York Times के प्रवक्ता का कहना है कि, "द न्यू यॉर्क टाइम्स के रेयान मैक सहित कई प्रमुख पत्रकारों के
ट्विटर अकाउंट्स का सस्पेंशन संदिग्ध और दुर्भाग्यपूर्ण है। न तो टाइम्स और न ही रेयान को इस बारे में कोई स्पष्टीकरण मिला है कि ऐसा क्यों हुआ। हम उम्मीद करते हैं कि सभी पत्रकारों के अकाउंट्स वापस एक्टिव कर दिए जाएं और ट्विटर इस पर एक संतोषजनक स्पष्टीकरण जारी करे।"
इसके अलावा, बताया गया है कि सोशल मीडिया कंपनी Mastodon (@joinmastodon) के ऑफिशियल
अकाउंटस को भी सस्पेंड कर दिया गया है, जो पिछले कुछ समय से Twitter प्रतियोगी के रूप में सामने आया है। बड़े पैमाने पर Twitter यूजर Mastodon की तरफ रुख कर रहे हैं।