iPhone 15 सीरीज को कंपनी ने महीनाभर पहले लॉन्च किया है। इस सीरीज के फोन के लिए दुनियाभर में खरीदने का क्रेज देखा गया। लेकिन अब एक 'भिखारी' भी आईफोन 15 लेने पहुंच गया। बल्कि
iPhone 15 Pro Max कहेंगे तो ठीक होगा। भिखारी इसके लिए सिक्कों से भरी बोरी अपने साथ लेकर आया था जिसे उसने मोबाइल फोन शोरूम के फर्श पर खाली कर दिया। ये देखकर शोरूम के कर्मचारी हैरान रह गए। फिर उन्होंने जो किया वो भी हैराने करने वाला था।
Instagram पर राजस्थान के जोधपुर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक भिखारी सिक्कों से भरी बोरी लेकर आईफोन 15 लेने पहुंच जाता है। पहले तो शोरूम के कर्मचारी हैरान हो जाते हैं। लेकिन इतने में वह भिखारी सिक्कों से भरी बोरी को वहीं फर्श पर खाली कर देता है। ये देख स्टोर के कर्मचारी उन सिक्कों को गिनने लग जाते हैं जो काफी हैरान कर देने वाला लगता है। दरअसल यह वीडियो एक्सपेरिंमेंट किंग नाम के एक सोशल मीडिया चैनल की ओर से बनाया गया है जो कि समाज में लोगों की सोच, धारणा को परखने के लिए बनाया गया है।
वीडियो में दिख रहा शख्स असल में चैनल की टीम का एक सदस्य है जो भिखारी बना हुआ है। वह सिक्के लेकर पहुंचता है लेकिन स्टोर का मालिक आईफोन देने के लिए तैयार हो जाता है। फिर सारा स्टाफ उन सिक्कों को गिनने में लग जाता है। वीडियो काफी रोचक है और इसे 37 लाख बार देखा जा चुका है। iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले हैं, जो Apple के सिरेमिक शील्ड मटेरियल से लैस हैं और 2,000 nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। धूल और पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिली है। यह Apple के नए 3nm A17 Bionic चिपसेट से लैस है।
इसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम सब-स्ट्रक्चर का उपयोग किया गया है। फोन में एक नया एक्शन बटन भी मिलता है, जो म्यूट स्विच के साथ-साथ कई अन्य काम करने के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। हैंडसेट में f/1.78 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और इसमें लेंस की ग्लेयर को कम करने के लिए एक कोटिंग शामिल की गई है। इसके साथ में f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा भी है। iPhone 15 Pro Max मॉडल में f/2.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा सेटअप है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह 5x ऑप्टिकल जूम परफॉर्मेंस दे सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें