जुगाड़ से क्या कुछ नहीं हो सकता है। कई बार लोग जुगाड़ से ऐसी चीजें बना देते हैं, जो लोगों के होश उड़ा देती हैं, तो कुछ ऐसे अतरंगी जुगाड़ होते हैं, जो लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अकसर ऐसे जुगाड़ों की तारीफ किया करते हैं और इन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर भी करते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक व्यक्ति ने बड़े अतरंगी अंदाज में अपने किचन में ट्रेडमिल जैसा एक्सरसाइज करने का जुगाड़ खोजा है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि इस व्यक्ति को उसकी इनोवेशन के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "दुनिया में सबसे कम लागत वाली ट्रेडमिल। और इस साल के इनोवेशन अवार्ड की ट्रॉफी जाती है..."
दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शख्स ने अपने किचन के फ्लोर पर बर्तन धोने के लिक्विड की कुछ बूंदे डाली और उसके ऊपर थोड़ा पानी डाला। इससे फर्श बेहद चिकना हो गया। इसके बाद इस शख्स ने फर्श पर ट्रेडमिल पर भागने की नकल की। उसने किचन स्लैब को पकड़ा और अलग-अलग स्पीड से भागना शुरू किया। ये देखने में बिल्कुल ट्रेडमिल पर चलने और भागने जैसा था।
अरबपति बिजनेस द्वारा शेयर किए गए इस
वायरल वीडियो को अब तक 17 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं,
आनंद महिंद्रा के ट्वीट को 64 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने हिदायत देते हुए लिखा, "सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। इसके लिए सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ट्रेडमिल रनिंग के कुछ देर बाद..शख्स फर्श पर गिर गया।"
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर एक यूजर लिखता है, "सर अगर मैं अपनी रसोई में यह कोशिश करता हूं तो मेरी पत्नी सुनिश्चित करेगी कि मैं मैराथन धावक बन जाऊं।"