• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • मंगल ग्रह की भूमध्‍य रेखा एकदम सूखी, मार्स इनसाइट मिशन से खुला राज, क्‍या संभव होगा जीवन?

मंगल ग्रह की भूमध्‍य रेखा एकदम सूखी, मार्स इनसाइट मिशन से खुला राज, क्‍या संभव होगा जीवन?

लैंडिंग साइट के सबसर्फेस के 300 मीटर नीचे शुष्क परिस्थितियों के होने की बात कही गई है। इससे वहां जीवन पनपने की उम्‍मीद चुनौती दिख रही है।

मंगल ग्रह की भूमध्‍य रेखा एकदम सूखी, मार्स इनसाइट मिशन से खुला राज, क्‍या संभव होगा जीवन?

टीम ने अपनी रिसर्च में पाया है कि इस ग्रह के इतिहास के शुरुआती दिनों में मंगल पर पानी के महासागरों रहे होंगे।

ख़ास बातें
  • जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में पब्लिश हुईं फाइंडिंग्‍स
  • इस जगह पर बहुत कम या बिल्कुल बर्फ नहीं हो सकती है
  • यहां का ज्‍यादातर पानी अब मिनिरल्‍स का हिस्‍सा बन गया है
विज्ञापन
मंगल (Mars) ग्रह पर जीवन की संभावनओं को टटोल रहे नासा (Nasa) के मार्स इनसाइट मिशन (Mars InSight mission) के भूकंपीय डेटा के नए विश्लेषण के अनुसार, मंगल ग्रह की भूमध्य रेखा में बहुत कम या कोई बर्फ नहीं है। जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में पब्लिश हुई फाइंडिंग्‍स में मंगल ग्रह की भूमध्य रेखा के पास लैंडिंग साइट के सबसर्फेस के 300 मीटर नीचे शुष्क परिस्थितियों के होने की बात कही गई है। इससे वहां भविष्‍य में जीवन पनपने की उम्‍मीद चुनौती बनती दिख रही है, लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि वहां कभी जीवन नहीं था। 

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी के भूभौतिकीविद् (geophysicist) वाशन राइट ने कहा कि मंगल ग्रह की परत कमजोर और छिद्रपूर्ण (porous) है। उसकी तलछट (sediments) अच्छी तरह से सीमेंटेड नहीं है। खाली छेदों को भरने वाली बर्फ वहां नहीं है या कहें ज्यादा बर्फ नहीं है। राइट ने कहा कि ये निष्कर्ष इस बात से इंकार नहीं करते हैं कि वहां बर्फ के दाने या बर्फ के छोटे गोले हो सकते हैं पर सवाल यह है कि बर्फ के उस रूप में मौजूद होने की कितनी संभावना है?

टीम ने अपनी रिसर्च में पाया है कि इस ग्रह के इतिहास के शुरुआती दिनों में मंगल पर पानी के महासागरों रहे होंगे। कई विशेषज्ञों को संदेह है कि ज्‍यादातर पानी अब उन मिनिरल्‍स का हिस्सा बन गया है, जो अंडरग्राउंड सीमेंट बनाते हैं। रिसर्च इस बात को भी रेखांकित करती है कि मंगल ग्रह पर पानी लिक्विड फॉर्म में नहीं है। वहां यहां की खनिज संरचना का हिस्सा है। सीमेंट अपने नेचर के हिसाब से चट्टानों और सेडीमेंट्स यानी तलछट को जोड़े रखते हैं। 

इसी सीमेंटेड तलछट की कमी से पता चलता है कि मंगल ग्रह पर भूमध्य रेखा के पास सर्वे की गई जगह के 300 मीटर दायरे में पानी की कमी है। मंगल ग्रह पर नजर रख रहे कई वैज्ञानिकों को लंबे समय से संदेह है कि मंगल ग्रह की उपसतह बर्फ से भरी होगी। अब उनका संदेह दूर हो गया है। इसके बावजूद बर्फ की बड़ी चादरें और जमी हुई बर्फ इस ग्रह के ध्रुवों पर बनी हुई है।

इनसाइट स्‍पेसक्राफ्ट साल 2018 में मार्टियन भूमध्य रेखा के पास एक सपाट, चिकने, मैदान ‘एलिसियम प्लैनिटिया' पर उतरा था। इसमें एक सीस्मोमीटर भी शामिल है, जो इस ग्रह पर दुर्घटनाग्रस्त उल्कापिंडों के कारण आने वाले कंपन को मापता है। अब वैज्ञानिक इस ग्रह के सबसर्फेस की जांच करना चाहते हैं, क्योंकि अगर मंगल पर जीवन मौजूद है, तो वह वहीं होगा। क्‍योंकि यह जगह रेडिएशन से सुरक्षित हो सकती है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी इस ग्रह को भीतर तक खोदकर भी देखना चाहती है, ताकि जीवन की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Science News, Mars, Water, Mars InSight mission, Martian equator
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Agni 4 में मिलेगा 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 25,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
  2. iPhone 17 Pro जैसे लुक वाले ZTE Blade V80 Vita के रेंडर्स लीक, सस्ते में Apple जैसा डिजाइन
  3. Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition जल्द होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  4. iPhone 17 Pro बाढ़ में बहा और 3 दिन बाद मिला, साफ किया तो ठीक से करने लगा काम
  5. Google जल्द लॉन्च करने जा रहा Nano Banana 2, ऐसे होंगे बदलाव और नए फीचर्स
  6. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
  7. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  8. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  9. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
  10. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »