• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • सूर्य बौखलाया! पृथ्‍वी पर सोलर फ्लेयर भेजकर किया रेडियो ब्‍लैकआउट, आज सौर हवाएं लाएंगी आफत!

सूर्य बौखलाया! पृथ्‍वी पर सोलर फ्लेयर भेजकर किया रेडियो ब्‍लैकआउट, आज सौर हवाएं लाएंगी आफत!

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि सूर्य से बेहद ताकतवर फ्लेयर का उत्‍सर्जन हुआ। इसके असर से पृथ्वी पर रेडियो कम्‍युनिकेशन पर असर पड़ा, जो आज भी जारी रह सकता है।

सूर्य बौखलाया! पृथ्‍वी पर सोलर फ्लेयर भेजकर किया रेडियो ब्‍लैकआउट, आज सौर हवाएं लाएंगी आफत!

Photo Credit: सांकेतिक तस्‍वीर/Nasa

सूर्य से जिस फ्लेयर का उत्‍सर्जन हुआ, वह एक्‍स क्‍लास का था। इस कैटिगरी के सोलर फ्लेयर सबसे ज्‍यादा पावरफुल होते हैं।

ख़ास बातें
  • सोलर फ्लेयर के कारण कई इलाकों में रेडियो ब्‍लैकआउट
  • सूर्य में हुआ कोरोनल होल भी बढ़ा रहा वैज्ञानिकों की चिंता
  • आज पृथ्‍वी पर सौर हवाएं दिखा सकती हैं असर
सूर्य (Sun) में पृथ्‍वी से 20 गुना बड़ा कोरोनल होल (Coronal Hole) मिलने के बाद वैज्ञानिक अलर्ट हो गए हैं। कोरोनल होल एक काला धब्बा होता है, जो सूर्य के सबसे बाहरी स्‍फेयर ‘कोरोना' में एक छेद के रूप में दिखाई देता है। एक सप्‍ताह के अंदर सूर्य में दूसरा ‘कोरोनल होल' दिखाई दिया है। इस बीच, सूर्य से निकले एक सोलर फ्लेयर (Solar Flare) की वजह से पृथ्‍वी पर अस्‍थायी रेडियो ब्‍लैकआउट की घटना हुई। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने बताया है कि सूर्य से बेहद ताकतवर फ्लेयर का उत्‍सर्जन हुआ। इसके असर से पृथ्वी पर रेडियो कम्‍युनिकेशन पर असर पड़ा, जो आज भी जारी रह सकता है। 

जानकारी के अनुसार, सूर्य से निकले फ्लेयर को X1.2 के रूप में क्‍लासिफाइड किया गया। इस फ्लेयर को नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (SDO) ने देखा था। SDO लगातार हमारे सूर्य को मॉन‍िटर कर रही है और उसमें होने वाली हलचलों की जानकारी दे रही है। सूर्य से जिस फ्लेयर का उत्‍सर्जन हुआ, वह एक्‍स क्‍लास का था। इस कैटिगरी के सोलर फ्लेयर सबसे ज्‍यादा पावरफुल होते हैं।
 

क्‍या होते हैं सोलर फ्लेयर्स 

जब सूर्य की चुंबकीय ऊर्जा रिलीज होती है, तो उससे निकलने वाली रोशनी और पार्टिकल्‍स से सौर फ्लेयर्स बनते हैं। हमारे सौर मंडल में ये फ्लेयर्स अबतक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट हैं, जिनमें अरबों हाइड्रोजन बमों की तुलना में ऊर्जा रिलीज होती है। इनमें मौजूद एनर्जेटिक पार्टिकल्‍स प्रकाश की गति से अपना सफर तय करते हैं। 

नासा SDO के अनुसार, सोलर फ्लेयर 28 मार्च को अपने पीक पर था। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) का भी कहना है कि इस सोलर फ्लेयर की वजह से रेडियो ब्‍लैकआउट भी हुआ। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रेडियो कम्‍युनिकेशन पर असर पड़ा। 

वहीं, सूर्य में दिखाई दिए कोरोनल होल की वजह से आज हमारे ग्रह पर 29 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौर हवाएं (Solar Winds) आएंगी। सौर हवाएं बहुत ताकतवर हों, तो उसके असर से पृथ्‍वी पर इंटरनेट, मोबाइल फोन नेटवर्क और जीपीएस सिस्‍टम पर असर पड़ सकता है। ये हमारी पृथ्‍वी के चुंबकीय क्षेत्र और ऑर्बिट में मौजूद सैटेलाइट्स को भी प्रभावित कर सकती हैं। मौजूदा सौर हवाएं कितनी प्रभावी होंगी, यह आज पता चलेगा, जब हमारी पृथ्‍वी इनका सामना करेगी।
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Tweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 10 Pro जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, चाइनीज वेरिएंट से हो सकते हैं कुछ बदलाव
  2. WhatsApp ने लॉन्‍च किया ‘चैनल’, टेलिग्राम जैसा है फीचर! हर कोई बना सकेगा फॉलोवर्स, जानें इसके बारे में
  3. Gadar 2 का टीजर इस दिन होगा रिलीज, फ‍िल्‍म में दिखेगी 17 साल बाद की कहानी!
  4. BSNL जल्द देगी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर, सरकार को है उम्मीद 
  5. MG Motor की ZS EV को जोरदार रिस्पॉन्स, कंपनी को मिला 500 यूनिट्स का ऑर्डर
  6. 1.6 अरब साल पुरानी चट्टान में वैज्ञानिकों ने ढूंढे ‘खोई हुई दुनिया’ के सबूत, जानें पूरा मामला
  7. Vivo Y36 4G भारत में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ देगा एंट्री, जानें कीमत
  8. ICC WTC Final 2023 Live : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया का क्रिकेट मैच मोबाइल पर ऐसे देखें ‘फ्री’, ये रही डिटेल
  9. हीरो मोटोकॉर्प की नए EV लॉन्च करने की तैयारी, प्रीमियम सेगमेंट पर होगा फोकस
  10. रिलायंस ने उतारा Apple AirTag जैसा JioTag, कीमत 749 रुपये, खोए हुए डिवाइस आसानी से खोज पाएंगे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.