जब तक फंडिंग अप्रूव नहीं होगी, तब तक NASA के कई सेक्शन काम नहीं करेंगे। इसमें पब्लिक आउटरीच, एजुकेशन प्रोग्राम्स, रिसर्च ग्रांट्स और मिशन प्लानिंग जैसे गैर-जरूरी हिस्से फिलहाल होल्ड पर हैं।
Photo Credit: NASA
NASA ने अपने महत्वपूर्ण ऑपरेशंस जारी रखे हैं
अमेरिका की मशहूर स्पेस एजेंसी NASA को भी अब सरकारी बजट फ्रीज का झटका लग गया है। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट और पब्लिक कम्युनिकेशन को फिलहाल बंद कर दिया है। मतलब अब NASA की वेबसाइट पर कोई नया अपडेट, प्रेस रिलीज या पब्लिक नोटिफिकेशन नहीं दिखेगा, जब तक कि अमेरिका की सरकार नया बजट पास नहीं कर देती। हालांकि एजेंसी के महत्वपूर्ण मिशन और सेफ्टी ऑपरेशंस जारी हैं।
मामला दरअसल अमेरिकी सरकार के शटडाउन से जुड़ा है। जब तक फंडिंग अप्रूव नहीं होगी, तब तक NASA के कई सेक्शन काम नहीं करेंगे। इसमें पब्लिक आउटरीच, एजुकेशन प्रोग्राम्स, रिसर्च ग्रांट्स और मिशन प्लानिंग जैसे गैर-जरूरी हिस्से फिलहाल होल्ड पर हैं। NASA की कई साइट्स पर अब “Site unavailable due to funding lapse” जैसा मैसेज दिख रहा है, जिसका मतलब है कि वेबसाइट फडिंग की कमी के कारण उपलब्ध नहीं है।
लेकिन अच्छी बात ये है कि NASA ने अपने महत्वपूर्ण ऑपरेशंस जारी रखे हैं। जैसे International Space Station (ISS) का काम, स्पेसक्राफ्ट ट्रैकिंग और प्लैनेटरी डिफेंस सिस्टम पूरी तरह चालू हैं। एजेंसी ने कहा है कि ये क्रिटिकल मिशन्स बंद नहीं किए जाएंगे क्योंकि ये सीधे स्पेस सेफ्टी से जुड़े हैं।
वैसे ये पहली बार नहीं है जब NASA को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा हो। साल 2013 में अमेरिकी सरकार के बंद होने के कारण, नासा के लगभग 97 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी के कारण अनुसंधान रुक गए और मिशन डिले हो गए। वहीं, 2018-19 में भी इसी तरह का फंडिंग क्राइसिस आया था, जब कई महीनों तक वेबसाइट अपडेट्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी बंद रही थी। इस बार भी हालात कुछ वैसे ही हैं, जिसमें नए पोस्ट, ब्लॉग या प्रेस अपडेट्स फिलहाल रुक गए हैं।
जैसे ही अमेरिकी संसद नया बजट पास करेगी, NASA की वेबसाइट्स और बाकी पब्लिक सर्विसेज दोबारा एक्टिव होने की उम्मीद है। तब तक के लिए NASA का ज्यादातर ऑनलाइन सिस्टम “on hold” मोड में है।
अमेरिकी सरकार का नया बजट पास नहीं होने की वजह से फंडिंग रुक गई है, इसलिए NASA ने पब्लिक अपडेट्स और वेबसाइट ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं।
नहीं, NASA का सिर्फ पब्लिक कम्युनिकेशन और कुछ नॉन-क्रिटिकल सेक्शन रुके हैं। बाकी सभी जरूरी मिशन जैसे ISS और स्पेसक्राफ्ट ट्रैकिंग चालू हैं।
पब्लिक आउटरीच, एजुकेशन प्रोग्राम्स, रिसर्च ग्रांट्स और मिशन प्लानिंग जैसी गैर-जरूरी सर्विसेज फिलहाल रुकी हुई हैं।
NASA की कई वेबसाइट्स पर “Site unavailable due to funding lapse” का नोटिस दिखाई दे रहा है, जो बताता है कि साइट फंडिंग की कमी के कारण अस्थायी रूप से बंद है।
हां, 2013 और 2018-19 में भी अमेरिकी सरकार के बंद होने की वजह से NASA को इसी तरह की स्थिति झेलनी पड़ी थी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन