धरती से 400km ऊपर अंतरिक्ष यात्रियों का दूसरा घर जिसे
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) कहा जाता है, चर्चाओं में बना रहता है। समय-समय पर अंतरिक्ष यात्रियों की टीम स्पेस स्टेशन के बाहर निकलती है और इसके मेंटनेंस के काम को पूरा करती है। यह एक स्पेसवॉक होती है, जो कई घंटों में पूरी होती है। आखिरी स्पेसवॉक जो 2 नवंबर को की गई थी, उस दौरान एक घटना हो गई और अब सामने आई है।
स्पेसडॉटकॉम की
रिपोर्ट के अनुसार, नासा की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओ'हारा ने 2 नवंबर 2023 को हुई
स्पेसवॉक के दौरान अपना टूल बैग खो दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन लोगों की दिलचस्पी स्पेस में है, उनके पास अब मौका है टूल बैग को देखने का। यह टूल बैग, स्पेस स्टेशन से कुछ दूरी पर तैर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल यह टूल बैग, स्पेस स्टेशन के ठीक आगे है। नग्न आंखों से इसे देखा नहीं जा सकता, लेकिन एक अच्छे टेलीस्कोप की मदद से पृथ्वी से टूल बैग को स्पॉट किया जा सकता है। अनुमान है कि टूल बैग, स्पेस स्टेशन से 2 से 4 मिनट आगे तैर रहा है। इसे देखने के लिए लोगों को पहले स्पेस स्टेशन को ट्रैक करना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, जब टूल बैग पृथ्वी से 113 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाएगा, तब यह विघटित (disintegrate) हो सकता है। स्पेसवॉक के दौरान रिजर्व रखी गईं अंतरिक्ष यात्री मेगन क्रिश्चियन ने अपने एक्स अकाउंट पर टूल बैग के छूटने का फुटेज शेयर करते हुए लिखा, इसे आखिरी बार माउंट फुजी के ऊपर देखा गया था।
हवा में तैर रहा टूल बैग अब स्पेस मलबे में शामिल हो गया है। गौरतबल है कि अंतरिक्ष में बड़ी संख्या में स्पेस मलबा मौजूद है। यह खत्म हो चुके सैटेलाइट्स का हिस्सा है। खास यह है कि साल 2008 में भी ऐसी एक घटना हुई थी। तब भी नासा के एस्ट्रोनॉट से एक जरूरी उपकरण स्पेस में छूट गया था।