• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Nasa Artemis मिशन : साल के सबसे बड़े स्‍पेस लॉन्‍च में 5 दिन बाकी, एक बार फ‍िर चांद पर जाएगा अमेरिका, जानें बड़ी बातें

Nasa Artemis मिशन : साल के सबसे बड़े स्‍पेस लॉन्‍च में 5 दिन बाकी, एक बार फ‍िर चांद पर जाएगा अमेरिका, जानें बड़ी बातें

मिशन की शुरुआत 29 अगस्त को होने वाली है। इसकी जिम्‍मेदारी नासा के कंधों पर है। मिशन को सफल बनाने के लिए एजेंसी अबतक के सबसे पावरफुल रॉकेट स्‍पेस लॉन्‍च सिस्‍टम (SLS) को इस्‍तेमाल करने जा रही है।

Nasa Artemis मिशन : साल के सबसे बड़े स्‍पेस लॉन्‍च में 5 दिन बाकी, एक बार फ‍िर चांद पर जाएगा अमेरिका, जानें बड़ी बातें

Photo Credit: BBC

मिशन को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39बी से लॉन्च किया जाना है। भारतीय समय के हिसाब से शाम 6 बजे के आसपास रॉकेट को लॉन्‍च किया जाएगा।

ख़ास बातें
  • आर्टेमिस मिशन की शुरुआत 29 अगस्त को होने वाली है
  • मिशन से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं
  • यह एक बार फ‍िर इंसान को चांद पर भेजने के मिशन की शुरुआत है
विज्ञापन
अमेरिका दुनिया का पहला देश है, जिसने इंसान को चांद पर उतारा था। वर्षों बाद एक बार फ‍िर से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) मून मिशन की शुरुआत करने जा रही है। इसका नाम आर्टिमिस (Artemis) मिशन है, जिसकी चर्चा हम कई बार खबरों में कर चुके हैं। आर्टिमिस 1 (Artemis I) मिशन अपने लॉन्‍च से सिर्फ 5 दिन दूर है। हालांकि आर्टिमिस 1 मिशन के तहत इंसान को चांद पर नहीं भेजा जाएगा, लेकिन यह भविष्‍य के आर्टिमिस मिशनों की रूपरेखा तैयार करेगा और तब एक बार फ‍िर से नासा, इंसान को चांद पर उतारेगी। इसे 2022 का सबसे बड़ा स्‍पेस मिशन भी कहा जा रहा है। आइए जानते हैं आर्टिमिस 1 मिशन से जुड़ी जरूरी बातें।    
 

29 अगस्‍त को लॉन्चिंग, देख सकेंगे लाइव स्‍ट्रीम

आर्टेमिस मिशन की शुरुआत 29 अगस्त को होने वाली है। मिशन की जिम्‍मेदारी नासा के कंधों पर है। इसे सफल बनाने के लिए एजेंसी अबतक के सबसे पावरफुल रॉकेट स्‍पेस लॉन्‍च सिस्‍टम (SLS) को इस्‍तेमाल करने जा रही है। मिशन को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39बी से लॉन्च किया जाना है। भारतीय समय के हिसाब से शाम 6 बजे के आसपास रॉकेट को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च को कई प्लेटफार्मों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। लोग नासा के ऑफ‍िशियल  YouTube, ट्विटर, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पेजों को देख सकते हैं।
 

हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रहेंगे मौजूद!

यह लॉन्‍च नासा के लिए बेहद अहम है। माना जा रहा है कि लॉन्चिंग का गवाह बनने के लिए हॉलीवुड सेलिब्रिटी क्रिस इवांस, केके पामर और जैक ब्लैक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस मिशन का मकसद इंसान को एक बार फिर से चंद्रमा पर भेजना है। हालांकि यह अभी नहीं होगा। इस मिशन की सफलता को देखते हुए आगे आने वाले मिशनों में इंसानों को चांद पर भेजा जाएगा। इसके अलावा नासा अब चंद्रमा पर लंबे समय के लिए रुकना चाहती है। एजेंसी की तैयारी आने वाले वक्‍त में चांद से मंगल की यात्रा को पूरा करना है। 
 

तो क्‍या खाली रवान होगा ओरियन कैप्‍सूल?

आर्टिमिस 1 मिशन के तहत SLS रॉकेट पर ओरियन एस्‍ट्रोनॉट कैप्‍सूल होगा, जो चंद्रमा का सफर पूरा करेगा। लेकिन सवाल यह है कि जब इस मिशन में इंसान नहीं होगा, तो क्‍या ओरियन कैप्‍सूल को खाली भेजा जाएगा। ऐसा नहीं है। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया है कि ओरियन कैप्‍सूल के साथ कुछ खास चीजों जैसे- खिलौनों, पुतलों और यहां तक ​​कि एमेजॉन एलेक्‍सा को भी चांद पर भेजा जाएगा। करीब 42 दिन बाद यह कैप्‍सूल पृथ्‍वी पर वापस लौटेगा। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का पहला ट्राईफोल्ड स्मार्टफोन Galaxy Z TriFold लॉन्च, 200MP कैमरा, 5600mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स, जानें कीमत
  2. Google कर रहा Android 17 लाने की तैयारी, जानें कब होगा पेश और कैसे अपग्रेड और फीचर्स मिलेंगे
  3. AI से तैयार की फर्जी मुंबई लोकल ट्रेन की टिकट, टीटीई ने ऐसे की असली और नकली की पहचान
  4. Vivo X300, X300 Pro आज हो रहे भारत में लॉन्च, लीक कीमत से लेकर अनुमानित स्पेसिफिकेशंस तक जानें सबकुछ
  5. Vivo S50 Pro Mini के जल्द लॉन्च की तैयारी, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  6. Redmi 15C 5G में होगी 6,000mAh की बैटरी, 3 कलर ऑप्शंस, इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  7. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है Leica ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट 
  8. मजे-मजे में घर पर बनाया ब्लूटूथ वाला लैंडलाइन फोन, 3 दिन में कमा लिए Rs 1 करोड़
  9. अब सेल चार्ज होंगे सीधे Type-C केबल से, Portronics की नई सेल बैटरी भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  10. जल्द भारत के हर स्मार्टफोन में होगा ये स्पेशल सरकारी ऐप, डिलीट भी नहीं कर पाएंगे यूजर्स!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »