ISRO लॉन्‍च : इस रविवार फ‍िर इतिहास रचेगा! ब्रिटिश कंपनी वनवेब के 36 सैटेलाइट्स भारत से होंगे लॉन्‍च, जानें

ये सभी लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट्स हैं, जिनके जरिए वनवेब दुनिया के देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का विस्‍तार करना चाहती है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 21 मार्च 2023 18:36 IST
ख़ास बातें
  • श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किए जाएंगे वनवेब के सैटेलाइट
  • LVM3 रॉकेट पर सवार होकर जाएंगे वनवेब के 36 सैटेलाइट
  • पिछले साल एक बैच को लॉन्‍च कर चुकी है इसरो

एयरटेल का मालिकाना हक रखने वाली भारती एंटरप्राइज ने भी वनवेब को आर्थिक सहयोग दिया है।

Photo Credit: सांके‍तिक इमेज

भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने अपनी क्षमता को पूरी दुनिया में साबित किया है। इसरो को जाना जाता है कम लागत में मिशन पूरा करने के लिए। चाहे हमारा मंगलयान हो या फ‍िर चंद्रयान, सभी कम खर्च में सफल मिशन साबित हुए हैं। समय-समय पर इसरो दूसरे देशों के सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजती है और अब तो प्राइवेट मिशन्‍स भी लॉन्‍च कर रही है। इसी क्रम में रविवार को श्रीहरिकोटा से LVM3 रॉकेट पर वनवेब (OneWeb) के 36 सैटेलाइट्स का सेकंड बैच लॉन्‍च किया जाएगा। 

सोमवार को एक ट्वीट में इसरो ने बताया कि एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन 26 मार्च को 9 बजे  श्रीहरिकोटा के सेकंड लॉन्‍च पैड से होना है। यह वनवेब का 18वां लॉन्‍च होगा। कंपनी ने अबतक 582 सैटेलाइट्स लॉन्‍च किए हैं। हाल ही में 9 मार्च को एलन मस्‍क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट ने 40 वनवेब सैटेलाइट्स को उनकी कक्षा में पहुंचाया था। ​
रिपोर्टों के अनुसार, यह लॉन्‍च सफल रहा तो यूके बेस्‍ड वनवेब अंतरिक्ष में 600 से ज्‍यादा सैटेलाइट्स का समूह पूरा कर लेगी। ये सभी लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट्स हैं, जिनके जरिए वनवेब दुनिया के देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का विस्‍तार करना चाहती है। एयरटेल का मालिकाना हक रखने वाली भारती एंटरप्राइज ने भी वनवेब को आर्थिक सहयोग दिया है। 
 

भारत सरकार ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा के रूप में NSIL का गठन किया है। NSIL ने वनवेब के साथ 1,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया था, जिसके तहत 72 सैटेलाइट्स को दो बार में अंतरिक्ष में भेजा जाना था। पिछले साल अक्‍टूबर में श्रीहरिकोटा से ही वनवेब के 36 सैटेलाइट्स का एक बैच लॉन्‍च किया जा चुका है। वनवेब पहले ही इसरो और एनएसआईएल का शुक्रिया कह चुकी है। 
 

कंपनी का मकसद भारती एंटरप्राइज के साथ मिलकर शहरों से गांवों तक उन इलाकों में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाना है, जहां लोग आज भी कनेक्टिविटी की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वनवेब कई देशों में अपनी सर्विस को लॉन्‍च कर चुकी है। इनमें अलास्‍का, कनाडा और यूरोप के इलाके शामिल हैं। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि रविवार का सफल लॉन्‍च इसरो की क्षमता को पूरी दुनिया के सामने और मजबूती से पेश करेगा और स्‍पेस लॉन्‍च की दिशा में इसरो तेजी से आगे बढ़ेगी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  2. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. VinFast की भारत में 3 नए EV लॉन्च करने की योजना, सेवन-सीटर MPV होगी शामिल
  2. Flipkart सेल में Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे 20,000mAh के ये पावर बैंक
  3. Ugreen ने 20,000mAh बैटरी वाला फोल्डिंग पावर बैंक किया लॉन्च, जानें कीमत
  4. IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच आज, बनेगा नया इतिहास? IND vs NZ लाइव ऐसे देखें फ्री!
  5. Flipkart Republic Day Sale: Acer, Asus जैसे ब्रांड के लैपटॉप पर 50% से ज्यादा की छूट!
  6. iPhone 18 Pro, Pro Max लॉन्च से पहले लीक हुआ लुक! मिल सकते हैं तीन नए शानदार कलर
  7. Amazon सेल में Rs 20 हजार से सस्ते हुए Vivo, Realme, Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स के ये धांसू फोन
  8. Amazon सेल में 55 इंच बड़े Samsung, Sony, Xiaomi के Smart TV हुए Rs 40 हजार से भी ज्यादा सस्ते!
  9. BMW की भारत में 3 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की योजना, सेल्स में EVs की हिस्सेदारी बढ़ाने का टारगेट
  10. Amazon की सेल में Apple, Dell, HP और कई ब्रांड्स के थिन लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.