ISRO लॉन्‍च : इस रविवार फ‍िर इतिहास रचेगा! ब्रिटिश कंपनी वनवेब के 36 सैटेलाइट्स भारत से होंगे लॉन्‍च, जानें

ये सभी लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट्स हैं, जिनके जरिए वनवेब दुनिया के देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का विस्‍तार करना चाहती है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 21 मार्च 2023 18:36 IST
ख़ास बातें
  • श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च किए जाएंगे वनवेब के सैटेलाइट
  • LVM3 रॉकेट पर सवार होकर जाएंगे वनवेब के 36 सैटेलाइट
  • पिछले साल एक बैच को लॉन्‍च कर चुकी है इसरो

एयरटेल का मालिकाना हक रखने वाली भारती एंटरप्राइज ने भी वनवेब को आर्थिक सहयोग दिया है।

Photo Credit: सांके‍तिक इमेज

भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने अपनी क्षमता को पूरी दुनिया में साबित किया है। इसरो को जाना जाता है कम लागत में मिशन पूरा करने के लिए। चाहे हमारा मंगलयान हो या फ‍िर चंद्रयान, सभी कम खर्च में सफल मिशन साबित हुए हैं। समय-समय पर इसरो दूसरे देशों के सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजती है और अब तो प्राइवेट मिशन्‍स भी लॉन्‍च कर रही है। इसी क्रम में रविवार को श्रीहरिकोटा से LVM3 रॉकेट पर वनवेब (OneWeb) के 36 सैटेलाइट्स का सेकंड बैच लॉन्‍च किया जाएगा। 

सोमवार को एक ट्वीट में इसरो ने बताया कि एलवीएम3-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन 26 मार्च को 9 बजे  श्रीहरिकोटा के सेकंड लॉन्‍च पैड से होना है। यह वनवेब का 18वां लॉन्‍च होगा। कंपनी ने अबतक 582 सैटेलाइट्स लॉन्‍च किए हैं। हाल ही में 9 मार्च को एलन मस्‍क की कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट ने 40 वनवेब सैटेलाइट्स को उनकी कक्षा में पहुंचाया था। ​
रिपोर्टों के अनुसार, यह लॉन्‍च सफल रहा तो यूके बेस्‍ड वनवेब अंतरिक्ष में 600 से ज्‍यादा सैटेलाइट्स का समूह पूरा कर लेगी। ये सभी लो-अर्थ-ऑर्बिट सैटेलाइट्स हैं, जिनके जरिए वनवेब दुनिया के देशों में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का विस्‍तार करना चाहती है। एयरटेल का मालिकाना हक रखने वाली भारती एंटरप्राइज ने भी वनवेब को आर्थिक सहयोग दिया है। 
 

भारत सरकार ने इसरो की वाणिज्यिक शाखा के रूप में NSIL का गठन किया है। NSIL ने वनवेब के साथ 1,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया था, जिसके तहत 72 सैटेलाइट्स को दो बार में अंतरिक्ष में भेजा जाना था। पिछले साल अक्‍टूबर में श्रीहरिकोटा से ही वनवेब के 36 सैटेलाइट्स का एक बैच लॉन्‍च किया जा चुका है। वनवेब पहले ही इसरो और एनएसआईएल का शुक्रिया कह चुकी है। 
 

कंपनी का मकसद भारती एंटरप्राइज के साथ मिलकर शहरों से गांवों तक उन इलाकों में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट पहुंचाना है, जहां लोग आज भी कनेक्टिविटी की समस्‍या से जूझ रहे हैं। वनवेब कई देशों में अपनी सर्विस को लॉन्‍च कर चुकी है। इनमें अलास्‍का, कनाडा और यूरोप के इलाके शामिल हैं। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि रविवार का सफल लॉन्‍च इसरो की क्षमता को पूरी दुनिया के सामने और मजबूती से पेश करेगा और स्‍पेस लॉन्‍च की दिशा में इसरो तेजी से आगे बढ़ेगी। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  2. Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  3. Realme 15T vs Vivo T4R 5G vs iQOO Z10R 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  4. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Samsung Galaxy S25 FE भारत में 512GB तक स्टोरेज, 4900mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  6. सरकार का AI सिस्टम कर रहा है काम, अब तक 2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन हो चुके हैं ब्लॉक!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy Tab S11, Tab S11 Ultra टैबलेट्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  2. Samsung Galaxy S25 FE भारत में 512GB तक स्टोरेज, 4900mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  3. Oppo Reno 14 FS 5G हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
  5. सरकार का AI सिस्टम कर रहा है काम, अब तक 2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन हो चुके हैं ब्लॉक!
  6. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  8. iPhone 17 की कीमत होगी कितनी ज्यादा, अब हो गया सारा खुलासा
  9. GST कम: Samsung, Sony जैसे ब्रांड्स के 75 इंच स्मार्ट TV अब 8 हजार से भी ज्यादा सस्ते होंगे!
  10. Realme 15T vs Vivo T4R 5G vs iQOO Z10R 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.