• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • वैज्ञानिकों ने बनाया Bad Boy रोबोट, AI का कस्टमर सर्विस में नया प्रयोग! जानें कैसे करता है काम

वैज्ञानिकों ने बनाया Bad Boy रोबोट, AI का कस्टमर सर्विस में नया प्रयोग! जानें कैसे करता है काम

गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है।

वैज्ञानिकों ने बनाया Bad Boy रोबोट, AI का कस्टमर सर्विस में नया प्रयोग! जानें कैसे करता है काम

Photo Credit: Pexels

वैज्ञानिकों ने बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट तैयार किया है जो अपशब्द भी कह सकता है!

ख़ास बातें
  • AI का उपयोग एक चौंकाने वाले काम के लिए किया जा रहा है।
  • गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है।
  • बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट के द्वारा अब कस्टमर सर्विस ट्रेनिंग दी जा रही है।
विज्ञापन
आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) या संक्षिप्त में जिसे AI के नाम से ज्यादा पुकारा जाता है, ने मानव की जिंदगी को काफी हद तक आसान बना दिया है। देखा जा रहा है कि बैक-ऑफिस ऑपरेशंस में इसने काफी जगह ले ली है। यह कई तरीके से आम लोगों की जिंदगी में शामिल हो चुका है। रोजमर्रा के कामों में भी AI डिवाइसेज काफी प्रचलित हो चुके हैं। कस्टमर केयर चैट से लेकर ऑटोमेटेड फोन कॉल्स आदि सभी अब AI के पहियों पर दौड़ रहे हैं। लेकिन AI अब इससे कहीं आगे पहुंच गया है। 

अब AI का उपयोग एक चौंकाने वाले काम के लिए किया जा रहा है। आपने भी कभी देखा होगा कि कई कस्टमर कंपनी के कस्टमर केयर प्रतिनिधि पर गुस्सा हो जाते हैं। ऐसे गुस्साए कस्टमर्स से निपटने के लिए अब AI का सहारा लिया जा रहा है। कैसे? दरअसल, AI रोबोट के माध्यम से गुस्साए कस्टमर की नकल करके अब कस्टमर सर्विस प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग दी जा ही है कि वो ऐसे कस्टमर्स को कैसे शांत करें। यानी AI रोबोट ही वे गुस्साए कस्टमर बन रहे हैं और कस्टमर सर्विस प्रतिनिधियों के सामने उसी तरह से पेश आ रहे हैं जैसे एक क्रोधित कस्टमर असल जिंदगी में आता है। वैज्ञानिकों ने इसे कैसे संभव किया? आइए बताते हैं। 

Daily Star की रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिकों ने एक चार-मुंह वाला रोबोट या यूं कहें कि बैड बॉय (Bad Boy) रोबोट तैयार किया है। यह कस्टमर सर्विस स्टाफ की मदद के लिए इस तरह से डिजाइन किया गया है। यह रोबोट बदमाश क्रोधित हो सकता है, तेज गुस्से में आ सकता है। शिकायतों से निपटने के तरीके को सिखाने के लिए कर्मचारियों को अपशब्दों से भरी गालियां भी दे सकता है।

अमेरिकी डेवलपर्स Furhat Robotics और audEERING के मुताबिक, यह मशीन मॉन्स्टर एक सोशल रोबोट है जो वोकल एक्सप्रेशन का पता लगाने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है। यानी कि सामने वाला व्यक्ति और किस मूड और मिजाज में बात कर रहा है, यह उसका आसानी से पता लगा सकता है और उसी हिसाब से फिर प्रतिक्रिया दे सकता है। इसे गुस्सा होने, गाली देने, और कसम खाने तक के लिए भी बहुत आसानी से प्रोग्राम किया जा सकता है। 

Furhat Robotics में बिजनेस डेवलपमेंट के डायरेक्टर Louis Simeonidis का कहना है, 'अगर हमने सही तरीके से अपना काम किया है, तो आप इस रोबोट के साथ वॉक पर जा सकते हैं और इसके साथ एक दोस्त की तरह बात कर सकते हैं। जैसे आप अन्य लोगों से बात करते हैं, ठीक उसी तरीके से इससे भी बात कर सकते हैं। बदले में यह भी आपको उसी तरह से जवाब देगा जैसे असल जिंदगी में कोई व्यक्ति आपको जवाब देता है।'

AI का यह प्रयोग भावी समय में मनुष्य और रोबोट्स के बीच इंसानों जैसी दोस्ती की नींव रखता दिखता है। अब देखना होगा कि यह टेक्नोलॉजी जब रोजमर्रा की जिंदगी में इंसान के साथ शामिल होगी तो इसके क्या प्रभाव होंगे। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P3 Pro स्मार्टफोन 12GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ अगले महीने होगा लॉन्च! स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
  2. Realme 14 Pro 5G सीरीज मिलेगी 6000mAh बैटरी, Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर, भारत में 16 जनवरी को होगी लॉन्च
  3. Redmi Turbo 4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, मिलेगी 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी!
  4. Nubia ने लॉन्च किया Z70 Ultra New Year Edition, बॉक्स में फोन के साथ मिलेगी फ्री स्मार्टवॉच
  5. Vivo T3 Pro, T3 Ultra हुए 2,000 रुपये सस्ते, कटौती के बाद ये हैं नई कीमतें
  6. TCL ने लॉन्च किया 115-इंच स्क्रीन साइज वाला QD Mini LED TV, प्री-बुक करने वालों को फ्री मिलेगा 75-इंच QLED TV
  7. ये हैं 20 हजार रुपये वाले बेस्ट स्मार्ट टीवी, Flipkart Monumental Sale में मिल रहा भारी डिस्काउंट
  8. Amazon Great Republic Day Sale: 20 हजार में आने वाले Smart TV पर सबसे बड़ी डील्स
  9. Nothing का नया फोन FCC सर्टिफ‍िकेशन पर दिखा, इस देश में होगा लॉन्‍च
  10. Mahakumbh 2025: गूगल ने पेश किया नया फीचर, Maha Kumbh टाइप करते ही होगी फूलों की बारिश
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »