• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • Elon Musk की स्‍पेसएक्‍स ने लॉन्‍च किया खुफ‍िया सैटेलाइट, जानें क्‍या काम करेगा

Elon Musk की स्‍पेसएक्‍स ने लॉन्‍च किया खुफ‍िया सैटेलाइट, जानें क्‍या काम करेगा

बताया जा रहा है कि यह सैटेलाइट सीनियर लीडर्स और लड़ाकू कमांडर्स को कम्‍युनिकेशन रिले की क्षमताएं प्रदान करेगा।

Elon Musk की स्‍पेसएक्‍स ने लॉन्‍च किया खुफ‍िया सैटेलाइट, जानें क्‍या काम करेगा

फाल्‍कन हैवी रॉकेट स्‍पेसएक्‍स का सबसे पावरफुल रॉकेट है। अबतक इस रॉकेट ने 5 लॉन्‍च और 11 लैंडिंग की हैं।

ख़ास बातें
  • एलन मस्‍क की कंपनी ने लॉन्‍च किया सैटेलाइट
  • हेवी फाल्कन रॉकेट के जरिए लॉन्‍च हुआ सैटेलाइट
  • US स्‍पेस फोर्स को मदद करेगा यह सैटेलाइट
विज्ञापन
एलन मस्‍क (Elon Musk) की कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) दुनिया की पहली ऐसी निजी स्‍पेस कंपनी है, जो अंतरिक्ष यात्रियों को स्‍पेस में ले जा रही है। रिपोर्टों के अनुसार, स्‍पेसएक्‍स ने नासा (Nasa) के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से एक हेवी फाल्कन रॉकेट को लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि इसके तहत यूएस स्‍पेस फोर्स (USSF) के लिए एक क्‍लासिफाइड मिशन को लॉन्‍च किया गया। ना ही स्‍पेसएक्‍स और ना अमेरिकी सरकार ने इस लॉन्‍च के बारे में ज्‍यादा जानकारी दी है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशन के जरिए कंटीन्यूअस ब्रॉडकास्ट ऑगमेंटिंग SATCOM 2 (CBAS-2) सैटेलाइट को पृथ्‍वी से 35 हजार किलोमीटर ऊपर भूस्थैतिक (geostationary) कक्षा में भेजा गया। बताया जा रहा है कि यह सैटेलाइट सीनियर लीडर्स और लड़ाकू कमांडर्स को कम्‍युनिकेशन रिले की क्षमताएं प्रदान करेगा। स्पेस फोर्स के अधिकारियों ने स्पेसडॉटकॉम को बताया कि सीबीएएस -2 मिशन का मकसद मौजूदा सैन्य सैटेलाइट्स कम्‍युनिकेशन क्षमताओं को बढ़ाना और सैटेलाइट्स के जरिए मिलिट्री डेटा को लगातार ब्रॉडकास्‍ट करना है। 
 

फाल्‍कन हैवी रॉकेट स्‍पेसएक्‍स का सबसे पावरफुल रॉकेट है। अबतक इस रॉकेट ने 5 लॉन्‍च और 11 लैंडिंग की हैं। 
फाल्कन हैवी रॉकेट लगभग 64 मीट्रिक टन वजन ऑर्बिट में ले जा सकता है। यह 18, 747 एयरफ्राफ्ट के वजन के बराबर है। हाल ही में स्‍पेसएक्‍स ने एक वीडियो शेयर किया था। यह उसके हालिया मिशन लॉन्‍च से जुड़ा था। वीडियो में कंपनी ने फाल्‍कन 9 (Falcon 9) रॉकेट के पहले स्‍टेज पर एक कैमरा फ‍िट किया। उस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए 90 सेकंड का एक वीडियो लोगों के लिए रिलीज किया।  

इसके अलावा, स्‍पेसएक्‍स ने 54 नेक्‍स्‍ट जेनरेशन स्‍टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को भी हाल में लॉन्‍च किया है। स्‍पेसएक्‍स के ये सैटेलाइट्स इसलिए महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि ये फर्स्‍ट जेनरेशन मॉडल्‍स के मुकाबले ज्‍यादा पावरफुल हैं। कहा जा रहा है कि ये ज्‍यादा इंटरनेट ट्रैफ‍िक को कंट्रोल कर सकते हैं और सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को सीधे लोगों के स्‍मार्टफोन्‍स तक पहुंचा सकते हैं। इन सैटेलाइट्स को ‘जेन 2' भी कहा जा रहा है। स्‍पेसएक्‍स को ऐसी 7,500 यूनिट लॉन्‍च करने की मंजूरी अमेरिकी सरकार से मिली है। बीते दिनों जिन 54 सैटेलाइट्स को लॉन्‍च किया गया, उन्‍हें स्‍पेसएक्‍स के फाल्‍कन 9 रॉकेट की मदद से अंतरिक्ष में पहुंचाया गया। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 120W चार्जिंग के साथ आएगा iQOO Neo 10, जानें कितनी होगी कीमत?
  2. OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशंस फिर लीक, 6500+mAh बैटरी, 100W चार्जिंग से होगा लैस!
  3. Xiaomi का नया स्टैंडिंग AC लॉन्च: 40 सेकंड में ठंडा करेगा रूम, सेल्फ क्लीनिंग भी शामिल! जानें कीमत
  4. Oppo Pad SE टैबलेट 11 इंच डिस्प्ले, 9340mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Infinix GT 30 Pro में गेमर्स के लिए मिलेंगे इनबिल्ट शोल्डर ट्रिगर्स और स्मार्ट लाइटिंग, जल्द होगा लॉन्च
  6. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 21 दिन बैटरी, 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi TV F Pro 2026: शाओमी ने 32, 43, 50, 55, 65 और 75 इंच 4K QLED TV किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Itel का सस्ता फोन Itel A90 भारत में 4GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ Rs 6,499 में लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  9. Dubai में भी की जा सकेंगी क्रिप्टोकरेंसीज से पेमेंट, Crypto.com के साथ किया टाई-अप
  10. Oppo के Reno 14 Pro में होगी 6.83 इंच की स्क्रीन, 6,200mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »