अंतरिक्ष में रुचि रखने वालों के लिए हाल ही में कॉमेट C/2017 K2 ने अद्भुत नजारा पेश किया था, जब यह धरती के सबसे करीब से गुजरा था। बीती 14 जुलाई को यह धूमकेतु धरती से 27 करोड़ किलोमीटर दूर था। यह वह पॉइंट था जब धूमकेतु धरती के सबसे करीब था। लेकिन, एक और रोचक खबर ये आ रही है कि अभी कॉमेट का जलवा खत्म नहीं हुआ है। खगोल वैज्ञानिक कह रहे हैं कि कॉमेट अब सूरज की तरफ अपनी यात्रा शुरू कर चुका है और जैसे-जैसे यह सूरज के पास पहुंचेगा इसका और अधिक चमकीला रूप सामने होगा। यह नजारा साल के अंतिम महीने यानि दिसंबर में देखने को मिल सकता है।
2017 में इस कॉमेट को Panoramic Survey Telescope और Rapid Response System (PanSTARRS) द्वारा देखा गया था। जब इस हफ्ते यह धरती के पास से गुजरा तो यह साधारण बड़े टेलीस्कोप से भी देखा जा सकता था, जैसा कि
EarthSky ने अपनी रिपोर्ट में कहा है। चूंकि धरती और कॉमेट के बीच की दूरी 27 करोड़ किलोमीटर थी, इसलिए बड़ा साइज होने के बाद भी यह ज्यादा चमकीले रूप में नहीं देखा जा सका।
अब एक नई
रिपोर्ट में ये बात कही गई है कि साल के अंत में इस कॉमेट का ज्यादा चमकीला नजारा भी देखने को मिल सकता है। K2 धूमकेतु सूरज की ओर अपना सफर शुरू कर चुका है और दिसंबर में यह सूरज के नजदीक या पेरिहीलियन पॉइंट (सूरज के करीब की स्थिति) पर होगा। चूंकि यह सूरज के पास होगा, इसलिए गर्मी की वजह से यह और ज्यादा चमकीला दिखाई दे सकता है। यह इतना चमकीला हो सकता है कि साधारण दूरबीन से भी इसे देखा जा सके।
अनुमान है कि 19 दिसंबर को यह पेरिहिलियन पॉइंट पर होगा लेकिन अभी इसे लेकर पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कॉमेट वैसा ही बर्ताव करेगा, जैसा कि उम्मीद की जा रही है। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि सूरज की गर्मी के नजदीक आने पर इसमें क्या बदलाव होंगे। लेकिन फिलहाल वैज्ञानिक यही कह रहे हैं कि यह और अधिक चमकीला होता दिखाई देगा।