मंगल ग्रह (Mars) के ऊपर कई बड़ी स्पेस एजेंसी रिसर्च कर रही है और अकसर यहां उन्हें कुछ न कुछ अदभुत देखने को मिलता है। एक लेटेस्ट खोज में वैज्ञानिकों ने मंगल के एक चट्टानी हिस्से में एक दिलचस्प आकृति देखी है। अंतरिक्ष से यह मुस्कुराते हुए भालू का चेहरा लगता है। यह मनमोहक तस्वीर मार्स रिकॉइनेंस ऑर्बिटर द्वारा ली गई थी, जिस समय यह मंगल ग्रह से लगभग 251 किलोमीटर ऊपर परिभ्रमण कर रहा था।
25 जनवरी को एरिजोना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई इस
तस्वीर में NASA के मार्स रिकोनिसेंस ऑर्बिटर के कैमरे में दो गोल आंखों और एक मुंह के साथ एक भालू का विशाल चेहरा लगने वाली आकृति दिखाई देती है। जैसा की हमने बताया, ऑर्बिटर द्वारा इस तस्वीर को मंगल ग्रह से लगभग 251 किलोमीटर ऊपर परिभ्रमण करते समय लिया गया था।
दरअसल, यह चट्टानों से बनी एक आकृति है, जिसमें भालू की आंखें असल में ग्रह पर दो बड़े क्रेटर हैं और सिर का गोलाकार पैटर्न " धंसे हुए क्रेटर" के कारण हो सकता है।
एरिजोना विश्वविद्यालय के हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग साइंस एक्सपेरिमेंट (HiRISE) कैमरा ब्लॉग में लिखा है, (अनुवादित) "यह फीचर कुछ हद तक भालू के चेहरे जैसा दिखता है। यह वास्तव में क्या है? V-शेप संरचना (नाक), दो क्रेटर (आंखें), और एक गोलाकार फ्रैक्चर पैटर्न (सिर) के साथ एक पहाड़ी है। सर्कुलर फ्रैक्चर पैटर्न एक दबे हुए इम्पैक्ट क्रेटर पर डिपॉजिट के जमा होने के कारण हो सकता है। हो सकता है कि नाक एक ज्वालामुखी या कीचड़ का निकास हो और डिपॉजिट लावा या मडफ्लो हो सकता है?"
NDTV के
अनुसार, जून 2019 में नासा के मार्स रिकॉइनेंस ऑर्बिटर द्वारा मंगल की सतह पर लोकप्रिय "स्टार ट्रेक" स्टारफ्लीट लोगो पाया गया था। ऑर्बिटर द्वारा दक्षिण-पूर्व हेलस प्लैनिटिया क्षेत्र में मंगल ग्रह के रेत के टीले पर अजीब शेवरॉन प्रतीकों का एक सेट भी कैप्चर किया गया था। टीम का दावा है कि मंगल ग्रह पर हवा, लावा और टीलों से कई आकृति बनी हैं।