रहस्यों से भरे ब्रह्मांड ने एक बार फिर से वैज्ञानिकों को हैरान किया है। उन्हें अंतरिक्ष में हार्टबीट की तरह पैटर्न वाले एक रहस्यमयी ‘रेडियो बर्स्ट' का पता चला है। खगोलविदों का अनुमान है कि यह सिग्नल लगभग एक अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा से आया है, लेकिन सिग्नल की सटीक लोकेशन और ‘रेडियो बर्स्ट' की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि एक न्यूट्रॉन तारे से यह सिग्नल आया होगा। इससे जुड़ीं डिटेल बुधवार को जर्नल नेचर में पब्लिश हुई हैं।
स्टाेरी पर आगे बढ़ें, उससे पहले
‘फास्ट रेडियो बर्स्ट' यानी FRB के बारे में जान लेना चाहिए। FRB, रेडियो वेव्स के चमकदार विस्फोट होते हैं। इनकी अवधि मिलीसेकंड-स्केल में होती है। यही वजह है कि इनके सोर्स का पता लगाना और अंतरिक्ष में इनकी स्थिति तय करना मुश्किल होता है। सबसे पहले ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट' को साल 2007 में खोजा गया था। तभी से साइंटिस्ट इसके मूल सोर्स को खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये विस्फोट एक सेकंड के हजारवें हिस्से में उतनी ऊर्जा पैदा करते हैं, जितनी सूर्य एक साल में करता है।
फास्ट रेडियो बर्स्ट इतने तेज और अप्रत्याशित होते हैं कि उन्हें ऑब्जर्व करना मुश्किल होता है। हालांकि एक रेडियो टेलीस्कोप इस काम में लगा हुआ है। यह टेलीस्कोप कनाडा में डोमिनियन रेडियो एस्ट्रोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी में मौजूद है, जिसे कैनेडियन हाइड्रोजन इंटेंसिटी मैपिंग एक्सपेरिमेंट या CHIME कहा जाता है। यह टेलीस्कोप साल 2018 से काम कर रहा है और लगातार आकाश को आब्जर्व करते हुए ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट' को डिटेक्ट करता है।
आमतौर पर ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट' कुछ मिलीसेकंड तक रहता है और या तो शांत हो जाता है या किसी रेयर मामले में रिपीट होता है। अब जो सिग्नल मिला है वह लगभग तीन सेकंड लंबा है। इसे अबतक का सबसे लंबी अवधि का फास्ट रेडियो बर्स्ट कहा जा रहा है। यह किसी एवरेज FRB से लगभग एक हजार गुना लंबा और इसमें हार्टबीट यानी दिल की धड़कन जैसा पैटर्न है, जो हर 0.2 सेकंड में रिपीट होता है और कुल 3 सेकंड तक चलता है।
इसे FRB 20191221A के नाम से लेबल किया गया है। बताया जाता है कि इस FRB का सोर्स पृथ्वी से कई अरब प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा में है। रिपोर्टों के अनुसार, CHIME टेलीस्कोप इस्तेमाल करने वाले खगोलविदों ने 21 दिसंबर, 2019 को इस सिग्नल को स्पॉट किया था। जिसके बाद इसे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कावली इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस में स्टडी किया गया। यहां पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डेनियल मिचिली के अनुसार, हम इसकी निगरानी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सिग्नल अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला फास्ट रेडियो बर्स्ट है।