• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • अंतरिक्ष से आया ‘हार्टबीट’ के पैटर्न वाला रहस्‍यमयी रेडियो सिग्‍नल, इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे वैज्ञानिक

अंतरिक्ष से आया ‘हार्टबीट’ के पैटर्न वाला रहस्‍यमयी रेडियो सिग्‍नल, इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे वैज्ञानिक

FRB, रेडियो वेव्‍स के चमकदार विस्फोट होते हैं। इनकी अवधि मिलीसेकंड-स्केल में होती है। यही वजह है कि इनके सोर्स का पता लगाना और अंतरिक्ष में इनकी स्थिति तय करना मुश्किल होता है।

अंतरिक्ष से आया ‘हार्टबीट’ के पैटर्न वाला रहस्‍यमयी रेडियो सिग्‍नल, इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे वैज्ञानिक

Photo Credit: MIT

सबसे पहले ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट’ को साल 2007 में खोजा गया था। तभी से साइंटिस्‍ट इसके मूल सोर्स को खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं।

ख़ास बातें
  • साल 2019 में इस सिग्‍नल को डिटेक्‍ट किया गया था
  • तभी से साइंटिस्‍ट इसे समझने की कोशिश कर रहे थे
  • यह अबतक का सबसे लंबा फास्‍ट रेडियो बर्स्‍ट है
विज्ञापन
रहस्‍यों से भरे ब्रह्मांड ने एक बार फ‍िर से वैज्ञानिकों को हैरान किया है। उन्‍हें अंतरिक्ष में हार्टबीट की तरह पैटर्न वाले एक रहस्‍यमयी ‘रेडियो बर्स्ट' का पता चला है। खगोलविदों का अनुमान है कि यह सिग्‍नल लगभग एक अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा से आया है, लेकिन सिग्‍नल की सटीक लोकेशन और ‘रेडियो बर्स्‍ट' की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि एक न्यूट्रॉन तारे से यह सिग्‍नल आया होगा। इससे जुड़ीं डिटेल बुधवार को जर्नल नेचर में पब्लिश हुई हैं।

स्‍टाेरी पर आगे बढ़ें, उससे पहले ‘फास्‍ट रेडियो बर्स्‍ट' यानी FRB के बारे में जान लेना चाहिए। FRB, रेडियो वेव्‍स के चमकदार विस्फोट होते हैं। इनकी अवधि मिलीसेकंड-स्केल में होती है। यही वजह है कि इनके सोर्स का पता लगाना और अंतरिक्ष में इनकी स्थिति तय करना मुश्किल होता है। सबसे पहले ‘फास्ट रेडियो बर्स्ट' को साल 2007 में खोजा गया था। तभी से साइंटिस्‍ट इसके मूल सोर्स को खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये विस्‍फोट एक सेकंड के हजारवें हिस्से में उतनी ऊर्जा पैदा करते हैं, जितनी सूर्य एक साल में करता है। 

फास्‍ट रेडियो बर्स्ट इतने तेज और अप्रत्याशित होते हैं कि उन्‍हें ऑब्‍जर्व करना मुश्किल होता है। हालांकि एक रेडियो टेलीस्‍कोप इस काम में लगा हुआ है। यह टेलीस्‍कोप कनाडा में डोमिनियन रेडियो एस्ट्रोफिजिकल ऑब्जर्वेटरी में मौजूद है, जिसे कैनेडियन हाइड्रोजन इंटेंसिटी मैपिंग एक्सपेरिमेंट या CHIME कहा जाता है। यह टेलीस्‍कोप साल 2018 से काम कर रहा है और लगातार आकाश को आब्‍जर्व करते हुए ‘फास्‍ट रेडियो बर्स्‍ट' को डिटेक्‍ट करता है। 

आमतौर पर ‘फास्‍ट रेडियो बर्स्ट' कुछ मिलीसेकंड तक रहता है और या तो शांत हो जाता है या किसी रेयर मामले में रिपीट होता है। अब जो सिग्‍नल मिला है वह लगभग तीन सेकंड लंबा है। इसे अबतक का सबसे लंबी अवधि का फास्‍ट रेडियो बर्स्‍ट कहा जा रहा है। यह किसी एवरेज FRB से लगभग एक हजार गुना लंबा और इसमें हार्टबीट यानी दिल की धड़कन जैसा पैटर्न है, जो हर 0.2 सेकंड में रिपीट होता है और कुल 3 सेकंड तक चलता है। 

इसे FRB 20191221A के नाम से लेबल किया गया है। बताया जाता है कि इस FRB का सोर्स पृथ्वी से कई अरब प्रकाश वर्ष दूर एक आकाशगंगा में है। रिपोर्टों के अनुसार, CHIME टेलीस्‍कोप इस्‍तेमाल करने वाले खगोलविदों ने 21 दिसंबर, 2019 को इस सिग्‍नल को स्‍पॉट किया था। जिसके बाद इसे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कावली इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस में स्‍टडी किया गया। यहां पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डेनियल मिचिली के अनुसार, हम इसकी निगरानी कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि यह सिग्नल अब तक का सबसे लंबे समय तक चलने वाला फास्‍ट रेडियो बर्स्ट है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. NASA ने बना लिया मंगल पर घर! देखें अंदर से कैसा है ये 3D प्रिंटेड हैबिटेट
  2. Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा है बेस्ट
  3. क्या आपका फोन हो गया है हैक? इन बातों पर दें ध्यान, ऐसे करें बचाव
  4. ट्रेन कहां पहुंची और कितनी देरी से चल रही है, लाइव स्टेटस ऐसे करें चेक
  5. दिल्ली मेट्रो का सफर होगा बिलकुल फ्री, यहां से करनी होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  6. Apple ने iPhone 16 Pro Max का 'मजाक' उड़ाने वाले विज्ञापन पर Xiaomi को भेजा कानूनी नोटिस
  7. Tecno Pova Slim 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, बिना सिग्नल वाले एरिया में भी मिलेगी कनेक्टिविटी
  8. Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  9. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  10. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »