सैमसंग नोटबुक 9 प्रो लॉन्च, इसके साथ मिलेगा एस पेन

सैमसंग ने शुरुआत में अपने एस पेन स्टायलस को एक्सक्लूसिव तौर पर फैबलेट और टैबलेट में दिया था। लेकिन अब सैमसंग ने अपने नोटबुक 9 प्रो फ्लेक्सिबल लैपटॉप के साथ भी एक इंटीग्रेटेड एस पेन दिया है। कंप्यूटेक्स 2017 में कंपनी ने 13.3 इंच और 15 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट लॉन्च किए। नोटबुक 9 प्रो 360 डिग्री हिंज के साथ आता है। हालांकि, अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

सैमसंग नोटबुक 9 प्रो लॉन्च, इसके साथ मिलेगा एस पेन
ख़ास बातें
  • नए लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया गया है
  • सैमसंग नोटबुक 9 प्रो विंडोज़ 10 पर चलता है
  • इस लैपटॉप में कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है
विज्ञापन
सैमसंग ने शुरुआत में अपने एस पेन स्टायलस को एक्सक्लूसिव तौर पर फैबलेट और टैबलेट में दिया था। लेकिन अब सैमसंग ने अपने नोटबुक 9 प्रो फ्लेक्सिबल लैपटॉप के साथ भी एक इंटीग्रेटेड एस पेन दिया है। कंप्यूटेक्स 2017 में कंपनी ने 13.3 इंच और 15 इंच डिस्प्ले वाले वेरिएंट लॉन्च किए। नोटबुक 9 प्रो 360 डिग्री हिंज के साथ आता है। हालांकि, अभी इस डिवाइस की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। लेकिन आने वाले समय में इस डिवाइस को उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

सैमसंग नोटबुक 9 प्रो विंडोज़ 10 पर चलता है और इसमें एक इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। 13.3 इंच और 15 इंच वाले दोनों लैपटॉप में फुल एचडी  (1080x1920 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले है लेकिन छोटे वेरिएंट में एक इंटीग्रेटेड इंटेल एचडी ग्राफिक्स 620 चिप दिया गया है। जबकि बड़े वेरिएंट में अलग से एएमडी रेडियॉन आरएक्स 540 ग्राफिक्स है। सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के 13.3 इंच वेरिएंट में 8 जीबी डीडीआर4 रैम है जबकि 15 इंच वेरिएंट में 16 जीबी रैम है। दोनों वेरिएंट को 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

बहरहाल, अब बात करते हैं सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के सबसे ख़ास फ़ीचर- नए एस पेन स्टायलस की। कंपनी का दावा है यह जो 0.7 एमएम टिप के साथ आता है और 4,000 से ज़्यादा लेवल के प्रेशर को पहचान सकता है। इसके अलावा एस पेन एयर कमांड फ़ीचर से भी लैस है, जिसे यूज़र नोट लेने, डॉक्यूमेंट एडिट करने और कलाकारी करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने अपनी रिलीज़ में कहा, ''एस पेन आसान इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से विंडोज़ इंक वर्कस्पेस को सपोर्ट करता है और इसमें अतिरिक्त इंक-पावर्ड फ़ीचर भी हैं। एस पेन हमेशा ऑन रहता है और इसे कभी चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती।''

पोर्ट की बात करें तो, सैमसंग नोटबुक 9 प्रो में दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। दूसरे कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें तो इस लैपटॉप में 802.11 एसी 2x2 और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं।

सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के 13.3 इंच वेरिएंट का डाइमेंशन 310.13x216.92x16.00 मिलीमीटर और वज़न करीब 1.3 किलोग्राम है। जबकि 15 इंच वेरिएंट का डाइमेंशन 367.22x239.01x17.02 मिलीमीटर और वज़न 1.72 किलोग्राम है। लैपटॉप को टाइटन सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में एपल के लिए iPhone बनाने वाली Foxconn का रेवेन्यू बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये हुआ
  2. अक्षय तृतीया के अवसर पर Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 40,000 रुपये तक की छूट
  3. BYD Seal EV हुई अपग्रेड, 650Km रेंज और नए फीचर्स, कुछ वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ीं
  4. Apple और Xiaomi पर ED का शिकंजा, ई-कॉमर्स से जुड़ी जांच में मांगे दस्तावेज
  5. Philips ने भारत में लॉन्च किए AI पावर्ड स्मार्ट शेवर्स, जानें कीमत
  6. Realme C75 6000mAh बैटरी और 6GB रैम के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च! कीमत हुई लीक
  7. WhatsApp कर रहा नए फीचर पर काम, अब मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया
  8. Oppo के Find X9 Pro में हो सकता है 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा 
  9. Amazon ने लॉन्च किए अपने पहले इंटरनेट सैटेलाइट, Elon Musk की Starlink को मिलेगी टक्कर!
  10. Realme Anniversary Sale: रियलमी फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, 5 हजार तक हुए सस्ते
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »