दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने नया Galaxy Book 4 Edge को लॉन्च किया है। इसमें 15 इंच का डिस्प्ले और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के लिए ऑक्टाकोर Snapdragon X Plus CPU है। इस लैपटॉप में चुनिंदा Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 16 GB का RAM और 512 GB तक स्टोरेज है। इससे पहले Galaxy Book 4 Edge को 14 इंच और 16 इंच के डिस्प्ले में पेश किया गया था।
इस
लैपटॉप के 15 इंच के नए वेरिएंट के प्राइस की जानकारी नहीं दी गई है। इसकी अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया और स्पेन में 10 अक्टूबर से बिक्री की जाएगी। यह केवल Sapphire Blue कलर में है। इसमें Windows Studio Effects और लाइव कैप्शंस जैसे AI फीचर्स के लिए सपोर्ट है।
सैमसंग ने इस लैपटॉप के भारत में लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। इसे जल्द ही कुछ अन्य मार्केट्स में लाया जा सकता है।
Samsung Galaxy Book 4 Edge 15 इंच के स्पेसिफिकेशंस
इस लैपटॉप में 15.6 इंच फुल HD (1,080x1,920 पिक्सल) डिस्प्ले 16:9 की ऑस्पेक्ट रेशो, 60 Hz के रिफ्रेश रेट और 300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। यह नए लॉन्च हुए Snapdragon X Plus 8-कोर CPU और क्वालकॉम Hexagon NPU के साथ है। इस लैपटॉप में 16 GB का RAM और 256 GB और 512 GB की स्टोरेज के विकल्प हैं। इस Copilot+ लैपटॉप में Windows 11 Home है। यह Cocreator, Live Captions और Windows Studio Effects जैसे AI फीचर्स के साथ है। Cocreator फीचर से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से इमेज बनाई जा सकती हैं। Windows Studio Effects से वीडियो कॉल के दौरान लाइटिंग में ऑटोमैटिक तरीके से सुधार होता है।
नए Galaxy Book 4 Edge कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, Wi-Fi, 2 USB Type-C पोर्ट, एक USB Type-A पोर्ट और एक HDMI पोर्ट, माइक्रोSD पोर्ट और एक सिक्योरिटी चिप दिया गया है। इस लैपटॉप में डुअल माइक्रोफोन और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकी 61.2 Wh की बैटरी 65 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह सिंगल चार्ज में 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकती है। इस लैपटॉप का साइज 356.6 x 229.7 x 15 mm और वजन लगभग 1.5 किलोग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Laptop,
Sensor,
Processor,
Speakers,
Market,
Samsung,
Display,
Battery,
Design,
France,
South Korea,
Demand,
Germany,
Sales