Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 दोनों को ही इससे पहले मई महीने में पेश किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 टैबलेट 8th जनरेशन इंटेल कोर एम प्रोसेसर से लैस है जिसमें आपको 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Microsoft Surface Go 2 और Surface Book 3 मई में किया जा चुका है लॉन्च

ख़ास बातें
  • Microsoft Surface Book 3 दो स्क्रीन साइज़ में पेश किया गया है
  • Microsoft Surface Go 2 में मिलेंगे चार कलर ऑप्शन
  • सरफेस बुक 3 भारत में केवल कमर्शल इस्तेमाल के लिए होगा उपलब्ध
विज्ञापन
Microsoft Surface Go 2 टैबलेट और Microsoft Surface Book 3 डिटैचेबल 2 इन 1 लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों ही इससे पहले मई महीने में पेश किए गए थे, लेकिन उस वक्त इसकी भारतीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 टैबलेट 8th जनरेशन इंटेल कोर एम प्रोसेसर से लैस है जिसमें आपको 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। वहीं, प्रीमियम माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 3 में आपको 13 और 15 इंच के साइज़ विकल्प मिलते हैं, इसके अलावा यह इंटेल के 10th जनरेशन आइस लेक कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर से लैस हैं।
 

Microsoft Surface Go 2, Microsoft Surface Book 3 price in India

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 की कीमत भारत में 47,599 रुपये (Intel Core M3) है। वहीं, इसके हाई-एंड 8 जीबी  + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 57,999 रुपये (Intel Pentium Gold) और 63,499 रुपये (Intel Core M3) है। Microsoft Surface Go 2 को प्लेटिनम, ब्लैक, पॉपी रेड और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

वहीं, दूसरी ओर Microsoft Surface Book 3 जैसे कि हमने बताया दो साइज़ विकल्प में मिलता है वो हैं 13 इंच और 15 इंच। इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 10th जनरेशन आइस लेक कोर आई5 प्रोसेसर की कीमत 1,56,299 रुपये है। वहीं, 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और कोर आई7 मॉडल की कीमत 1,95,899 रुपये है। 32 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज और कोर आई7 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत  2,37,199 रुपये है। इसका 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 2,59,299 रुपये है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 3 के 15 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 2,20,399 रुपये है, जिसमें आपको 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और आई7 प्रोसेसर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा। इसके 32 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,66,499 रुपये है और 1 टीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,86,199 रुपये है। कमर्शल इस्तेमाल के लिए Microsoft ने Nvidia Quadra RTX 3000 विकल्प भी उपलब्ध कराया है। यह प्रीमियम मॉडल कोर आई7 प्रोसेसर, 32 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3,40,399 रुपये है। सरफेस बुक 3 केवल कमर्शल ग्राहकों के लिए ही भारत में उपलब्ध है। कमर्शल ग्राहक लोकल कमर्शल रीसेलर से इसकी उपलब्धता के लिए संपर्क कर सकते हैं।
 

Microsoft Surface Book 3 specifications

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस बुक 3 को सबसे पहले मई में 13 इंच (3,000x2,000 पिक्सल) और 15 इंच (3,240x2,160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ पेश किया था। यह क्वाड-कोर 10th-Gen Intel Core i5-1035G7 और i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 32 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज मौजूद है। यह विंडो 10 प्रो पर काम करता है  और इसमें Microsoft 365 ऐप्स प्रीलोडेड मिलेंगे। बड़े मॉडल के साथ NVIDIA Quadro RTX 3000 ग्राफिक्स इंटीग्रेट किया गया है, जबकि छोटे मॉडल में NVIDIA GeForce GTX 1650 मौजूद है।
 
surface

13 इंच और 15 इंच मॉडल में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबबी 3.1 Gen2 टाइप-ए पोर्ट्स, एक यूएसबी 3.1 Gen2 टाइप-सी पोर्ट, दो सरफेस कनेक्ट पोर्ट, SDXC कार्ड स्लॉट, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फार-फील्ड स्टीरियो माइक्रोफोन और फुल बैकलिट कीबोर्ड आदि शामिल हैं।

13 इंच मॉडल 15.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है और 15 इंच वाला वर्ज़न आपको 17.5 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करेगा। 13 इंच के मॉडल का भार 1.64 किलो है जबकि 15 इंच के मॉडल का भार 1.9 किलो है, इसमें डिटैचेबल टैबलेट और कीबोर्ड शामिल है।
 

Microsoft Surface Go 2 specifications

Microsoft Surface Go 2 टैबलेट में 10.5 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1280 पिक्सल है। इसके साथ इसकी पिक्सल डेंसिटी 220ppi, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो और 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मौजूद है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो 2 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। टैबलेट में Intel Pentium Gold 4425Y और 8th- Gen Intel Core M3 का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर-फेसिंग ऑटोफोकस कैमरा 1080p एचडी रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 वॉट स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और डुअल फार-फील्ड स्टूडियो माइक सपोर्ट मौजूद है।

सरफेस गो 2 में मैग्नीशियम बॉजी के साथ इंटीग्रेटिड किकस्टैंड दिया गया है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, ई-सिम सपोर्ट, सिंगल नैनो-सिम ट्रे, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक्सेसरीज के लिए माइक्रोसॉफ्ट का प्रोपराइटरी सर्फेस कनेक्टर, हेडफोन सॉकेट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और डुअल स्टूडियो माइक्रोफोन दिया गया है। सरफेस गो 2 का भार बिना कीबोर्ड कवर के 544 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.50-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन3000x2000 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरकोर आई5
रैम8 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सइंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स
वज़न1.53 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.50-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन3240x2160 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरकोर आई7
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10 Home
एसएसडी256GB
ग्राफ़िक्सएनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1660 टीआई
वज़न1.91 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  2. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  4. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  9. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Xiaomi ने पेश किया नया Mijia Electric Heater 2, कमरें में बढ़ा देगा 16°C तक तापमान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »