14 इंच डिस्प्ले और 50Wh बैटरी के साथ Infinix InBook X2 लॉन्च, जानें प्राइस

Infinix InBook X2 की कीमत $399 (लगभग 29,700 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i3 वेरिएंट मिलता है। इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 विकल्प भी मिलेगा, जिसकी कीमत $549 (लगभग 40,900 रुपये) है।

14 इंच डिस्प्ले और 50Wh बैटरी के साथ Infinix InBook X2 लॉन्च, जानें प्राइस
ख़ास बातें
  • Infinix InBook X2 विंडो 11 होम पर काम करता है
  • तीन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है लैपटॉप
  • Infinix लैपटॉप की सेल जनवरी 2022 से शुरू होगी
विज्ञापन
Infinix InBook X2 को गुपचुप तरीके से सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। Infinix का यह नया लैपटॉप 10th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर से लैस है, जो कि 16 जीबी रैम से लैस है। इस लैपटॉप में 14 इंच फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 300 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। इनफिनिक्स एक्स2 में 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, नए इनफिनिक्स लैपटॉप में 50Wh बैटरी मौजूद है, जो कि पूरे दिन तक की यूसेज प्रदान करेगी। इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 में स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ एडवांस DTS sound टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
 

Infinix InBook X2 price, availability

Infinix InBook X2 की कीमत $399 (लगभग 29,700 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें लैपटॉप का Intel Core i3 वेरिएंट मिलता है। इस लैपटॉप में आपको Intel Core i5 विकल्प भी मिलेगा, जिसकी कीमत $549 (लगभग 40,900 रुपये) है। वहीं, Intel Core i7 की कीमत $649 (लगभग 48,300 रुपये) है। Infinix लैपटॉप की सेल जनवरी 2022 से मिस्र, इंडोनेशिया, थाईलैंड और अन्य देशों में शुरू होगी। कीमत अलग-अलग क्षेत्रों पर निर्भर करेगी। फिलहाल इस लैपटॉप के भारत लॉन्च को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Infinix InBook X2 specifications

Infinix InBook X2 विंडो 11 होम पर काम करता है। इसमें 14 इंच फुल-एचडी (1,920x1,080 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 300 निट्स अधिकतन ब्राइटनेस और 16:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, लैपटॉप में 100 प्रतिशत sRGB कलर गामुट और 178 डिग्री ऑफ व्यूविंग एंगल मिलता है। यह लैपटॉप Core i3-1005G1 processor, Intel Core i5-1035G1 और Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें  16 जीबी रैम और 512 जीबी M.2 SSD PCIe 3.0 स्टोरेज मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इनबुक एक्स2 में डुअल-बैंड Wi-Fi 802.11 ab/b/g/n/ac, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट्स, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें स्टीरियो स्पीकर एडवांस डीटीएस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ मौजूद है। इसमें 50Wh बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह पूरे दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। इस लैपटॉप का डायमेंशन 323.3x211.1x14.8mm और भार 1.24 किलोग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज14.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन1,920x1,080 पिक्सल
प्रोसेसरकोर आई3
रैम8 जीबी
ओएसWindows 11
एसएसडी256GB
वज़न1.24 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  2. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  3. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  4. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  5. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  6. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
  7. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
  8. Poco F8 Pro, F8 Ultra हुए 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. Poco C85 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, Google Play Console पर हुई लिस्टिंग
  10. 8GB रैम, 7000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग के साथ Realme P4x, Watch 5 का लॉन्च 4 दिसंबर को, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »