पिछले कुछ सप्ताह के दौरान चीन में दोबारा कोरोना के तेजी से फैलने के कारण बहुत सी इंडस्ट्रीज में लेबर की कमी हो सकती है। इससे नए PC और लैपटॉप के लॉन्च पर भी असर पड़ने की आशंका है। चीन में सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में कुछ छूट दी थी। इसके बाद से इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।
चीन में पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली
कंपनियों के सप्लायर्स की भी कोरोना से मुश्किलें बढ़ गई हैं। इनमें से कुछ फर्मों के बहुत से वर्कर्स वायरस से संक्रमित हो गए हैं और इस वजह से प्रोडक्शन को भी अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा है। इससे शिपमेंट्स में देरी होगी, जिसका असर नए लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट्स की उपलब्धता पर पड़ेगा। Compal, Inventec, Quanta और Wistron जैसी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग फर्मों को अभी तक कंपोनेंट्स या वर्कर्स की कमी से नहीं जूझना पड़ा है। इनके पास पहले से इनवेंटरी मौजूद होने और पहली तिमाही में डिमांड बहुत अधिक नहीं होने के अनुमान की वजह से इन्होंने अपने सप्लायर्स को प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए नहीं कहा है।
हालांकि, पर्सनल कंप्यूटर बनाने वाली बड़ी कंपनियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और इसका असर PC की सप्लाई पर पड़ने की आशंका है। कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से
चीन में हालात बिगड़ रहे हैं। इस महामारी के BF.7 कहे जा रहे नए वेरिएंट से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। चीन से आ रही रिपोर्ट्स ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है।
चीन के हॉस्पिटल्स से आ रहे वीडियो डराने वाले हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर काम के बोझ के कारण इतना थक गया कि अपनी कुर्सी पर ही गिर गया। इस वीडियो को ‘द टेलीग्राफ' ने शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि हॉस्पिटल में एक डॉक्टर वहां मौजूद मरीजों को देख रहा है। इसके बाद वह अचानक वह अपनी कुर्सी पर गिर जाता है और बाकी डॉक्टर उसकी मदद के लिए आते हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि चीन के हॉस्पिटल्स मरीजों से भरे हैं और वहां व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी जनसंख्या कोरोना से संक्रमित हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Electronics,
supplier,
restrictions,
laptop,
Market,
Wistron,
Manufacturers,
PC,
China,
Government,
COVID,
Sales