Asus ZenBook A14 लैपटॉप 32GB रैम, Snapdragon चिप, 14 इंच OLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Asus ZenBook A14 लैपटॉप 32GB रैम, Snapdragon चिप, 14-इंच OLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Asus ZenBook A14 को Snapdragon X Plus चिप के ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत $899.99 (करीब 77,300 रुपये) है। इसकी सेल मार्च में होगी।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 8 जनवरी 2025 21:35 IST
Photo Credit: Asus
ख़ास बातें
Asus ZenBook A14 की अमेरिका में कीमत 1,099.99 अमेरिकी डॉलर है
यह कीमत लैपटॉप के Snapdragon X चिप के लिए है
Snapdragon X Plus चिप ऑप्शन की कीमत $899.99 (करीब 77,300 रुपये) है
विज्ञापन
Asus ZenBook A14 को बुधवार, 8 जनवरी को दुनिया के सामने पेश किया गया। यह कंपनी की ओर से नया लाइटवेट Copilot+ PC है। इसकी सबसे बड़ी यूएसपी इसका बिल्ड है, क्योंकि स्लिम प्रोफाइल में आने वाला यह लैपटॉप Asus की 'Ceraluminum' चेसिस पर बना है। इसमें Snapdragon X सीरीज के चिपसेट ऑप्शन मिलते हैं, जिसके साथ 32GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन चुने जा सकते हैं। लैपटॉप 14-इंच स्क्रीन साइज में आता है और इसमें Asus Lumina OLED पैनल मिलता है। इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 वर्जन सपोर्ट के साथ फुल-एचडी IR कैमरा आता है।
Asus ZenBook A14 price
Asus ZenBook A14 की अमेरिका में कीमत 1,099.99 अमेरिकी डॉलर (करीब 94,500 रुपये) रखी गई है। यह कीमत लैपटॉप के Snapdragon X चिप के लिए है। कंपनी का कहना है कि इस Copilot+ PC की अमेरिका में सेल 13 जनवरी से शुरू होगी। इसे आइसलैंड ग्रे और जैबरिक्सी बेज नाम के कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। लैपटॉप को Snapdragon X Plus चिप के ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत $899.99 (करीब 77,300 रुपये) है। इसकी सेल मार्च में होगी।
Asus ZenBook A14 specifications
Asus ZenBook A14 में 14-इंच साइज का डिस्प्ले मिलता है, जो WUXGA (1,920×1,200 पिक्सल) OLED पैनल है। कंपनी का कहना है कि डिस्प्ले 600nits की पीक ब्राइटनेस लेवल और 100% DCI:P3 कलर गैमट सपोर्ट करता है। लैपटॉप Snapdragon X सीरीज के चिप ऑप्शन के साथ आता है और ग्राहकों को चुनने के लिए 32GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक NVMe SSD स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
लैपटॉप में 3-सेल 70Wh ली-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 65W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 3.2 Gen 2 टाइप-A पोर्ट, दो USB 4 Gen 3 टाइप-C पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। यह Wi-Fi 6e और ब्लूटूथ 5.3 वर्जन सपोर्ट करता है। लैपटॉप में FHD IR कैमरा भी दिया गया है। ZenBook A14 का माप 310.7x213.9x15.9mm और वजन 0.98 किलोग्राम है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Asus ZenBook A14 लैपटॉप 32GB रैम, Snapdragon चिप, 14-इंच OLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत