Xiaomi Mi Selfie Stick Tripod भारत में लॉन्च हो चुका है, जैसे कि नाम से समझ आता है कि इस सेल्फी स्टिक को ट्राईपॉड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह कंट्रोल बटन के साथ आता है, जिनका इस्तेमाल कुछ फंक्शन को ऑपरेट करने के किया जा सकता है वो भी बिना फोन छूए। यह ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट होता है, जो कि फोन को वाइड साइज़ रेंज में फिट कर सकता है। आसानी से इस्तेमाल के लिए मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड ब्लूटूथ रिमोट के साथ भी आता है। Electric Toothbrush और Screwdriver Set की तरह यह क्राउडफंडेड प्रोडक्ट नहीं है, मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड खरीद के लिए उपलब्ध है।
Mi Selfie Stick Tripod price in India
मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड की कीमत भारत में 1,099 रुपये है। यह सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है, जो देखने में स्लेटी लगता है। Mi Selfie Stick Tripod को आप
Mi.com से खरीद सकते हैं, जिसकी डिलिवरी 6 से 8 दिन के अंदर आपके घर तक कर दी जाएगी। हालांकि, डिलिवरी में लगने वाला समय आपके घर के पिनकोड पर भी निर्भर करता है।
Mi Selfie Stick Tripod specifications and features
मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड ब्लूटूथ v3.0 के जरिए आपके फोन से कनेक्ट हो सकता है, इसके अलावा यह Android 4.3 या फिर इससे ऊपर के और iOS 5.0 व इससे ऊपर के वर्ज़न में सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए इस सेल्फी कम ट्राईपॉड में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी मिलेगा। डाइमेंशन की बात करें, तो 190x45x50mm के मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड का वज़न 155 ग्राम है। वहीं, सेल्फी स्टिक लम्बाई 510एमएम तक बढ़ाई जा सकती है। यह एल्यूमीनियम से बनाया गया है जो कि इसे हल्का, मजबूत और पोर्टेबल बनाता है। इसके अलावा हैंडल में नॉन-स्लिप ग्रिप भी दी गई है। क्लैंप जहां फोन को अटैच करना है, उसमें भी नॉन-स्लिप कुशन डिज़ाइन दिया गया है। क्लैंप की बात करें, तो यह अडजेस्टेबल ग्रिप के साथ 360 डिग्री घूम सकता है। Xiaomi का कहना है कि इस सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड पर Mi Max 2 जैसे बड़े फोन भी लगाया जा सकता है।
ब्लूटूथ रिमोट मी सेल्फी स्टिक ट्राईपॉड से अलग है, जिसका इस्तेमाल दूर से तस्वीरे लेने के लिए कर सकते हैं।