Mi Smart LED Bulb और Mi Automatic Soap Dispenser को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi द्वारा लॉन्च किए इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को Mi India IoT पोर्टफोलियों के हिस्से के तौर पर पेश किया गया है। मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर में लो नॉइस मोटर और इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। मी स्मार्ट बल्ब की बात करें, तो यह 810 लुमेन कूल व्हाइट लाइट प्रदान करता है और 7.5 वॉच की बिजली खपत करता है। इसे आप Mi Home app के द्वारा कंट्रोल भी कर सकते हैं।
Mi Smart LED Bulb, Mi Automatic Soap Dispenser price in India, availability
मी स्मार्ट एलईडी बल्ब की कीमत भारत में 499 रुपये है, जिसे आप
Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। वहीं, Mi Automatic Soap Dispenser की कीमत 999 रुपये है, जिसकी सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी। डिस्पेंसर को भी आप
Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Mi Smart LED Bulb features
Xiaomi का दावा है कि मी स्मार्ट एलईडी बल्ब 810 लुमेन कूल व्हाइट लाइट देता है और इस बल्ब की ब्राइटनेस को Mi Home app के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 7.5 वॉच बिजली की खपत करता है। इसके अलावा यह बल्ब B22 बेस के साथ आता है, जिसका मतलब यह है कि इसे सीधे डिफॉल्ट होल्डर में फीट किया जा सकता है, जो कि भारतीय घरों में पाया जाता है।
कंपनी का दावा है कि इस बल्ब को 15,000 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका मतलब यह है कि इस बल्ब को रोज़ाना 6 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं और इस तरह यह 7 साल तक काम करता रहेगा। इस बल्ब को वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है, यह बल्ब Amazon Alexa के साथ-साथ Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि बल्ब को इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार के हब की जरूरत नहीं है, इसे इंस्टॉलेशन के बाद सीधे मी होम ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
Mi Automatic Soap Dispenser features
कंपनी के स्मार्ट होम पोर्टफोलियो के तहत लॉन्च किया अगला प्रोडक्ट है Mi Automatic Soap Dispenser। मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर को काम करने के लिए चार AA बैटरी की जरूरत पड़ती है। वहीं, दावा किया गया है कि इसमें टिकाऊ डिज़ाइन को फीचर किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल के लिए यूज़र को इसके सामने अपना हाथ हिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें सोप फोम डिस्पेंस के लिए लो नॉइस मोटर और इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 60-90mm इंफ्रारेड सेंसिंग दी गई है, जिसको लेकर दावा है कि यह फोम को 0.25 सेकेंड में डिस्पेंस करता है। कंपनी का कहना है कि इस डिस्पेंसर का इस्तेमाल 375 बार किया जा सकता है।