Mi Smart LED Bulb और Mi Automatic Soap Dispenser भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mi Smart LED Bulb की कीमत भारत में 499 रुपये है, जिसे आप Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। वहीं, Mi Automatic Soap Dispenser की कीमत 999 रुपये है, जिसकी सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी।

Mi Smart LED Bulb और Mi Automatic Soap Dispenser भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद के लिए उपलब्ध होंगे दोनो प्रोडक्ट्स

ख़ास बातें
  • Mi Smart LED Bulb को Mi Home app के द्वारा किया जा सकता है कंट्रोल
  • Mi Automatic Soap Dispenser में दिया गया है इंफ्रारेड सेंसर
  • मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर को 375 बार किया जा सकता है इस्तेमाल
विज्ञापन
Mi Smart LED Bulb और Mi Automatic Soap Dispenser को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi द्वारा लॉन्च किए इन दोनों ही प्रोडक्ट्स को Mi India IoT पोर्टफोलियों के हिस्से के तौर पर पेश किया गया है। मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर में लो नॉइस मोटर और इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। मी स्मार्ट बल्ब की बात करें, तो यह 810 लुमेन कूल व्हाइट लाइट प्रदान करता है और 7.5 वॉच की बिजली खपत करता है। इसे आप Mi Home app के द्वारा कंट्रोल भी कर सकते हैं।
 

Mi Smart LED Bulb, Mi Automatic Soap Dispenser price in India, availability

मी स्मार्ट एलईडी बल्ब की कीमत भारत में 499 रुपये है, जिसे आप Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं। वहीं, Mi Automatic Soap Dispenser की कीमत 999 रुपये है, जिसकी सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी। डिस्पेंसर को भी आप Mi.com और मी होम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
 

Mi Smart LED Bulb features

Xiaomi का दावा है कि मी स्मार्ट एलईडी बल्ब 810 लुमेन कूल व्हाइट लाइट देता है और इस बल्ब की ब्राइटनेस को Mi Home app के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 7.5 वॉच बिजली की खपत करता है। इसके अलावा यह बल्ब B22 बेस के साथ आता है, जिसका मतलब यह है कि इसे सीधे डिफॉल्ट होल्डर में फीट किया जा सकता है, जो कि भारतीय घरों में पाया जाता है।

कंपनी का दावा है कि इस बल्ब को 15,000 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसका मतलब यह है कि इस बल्ब को रोज़ाना 6 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं और इस तरह यह 7 साल तक काम करता रहेगा। इस बल्ब को वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है, यह बल्ब Amazon Alexa के साथ-साथ Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि बल्ब को इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार के हब की जरूरत नहीं है, इसे इंस्टॉलेशन के बाद सीधे मी होम ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
 

Mi Automatic Soap Dispenser features

Mi

कंपनी के स्मार्ट होम पोर्टफोलियो के तहत लॉन्च किया अगला प्रोडक्ट है Mi Automatic Soap Dispenser। मी ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर को काम करने के लिए चार AA बैटरी की जरूरत पड़ती है। वहीं, दावा किया गया है कि इसमें टिकाऊ डिज़ाइन को फीचर किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसके इस्तेमाल के लिए यूज़र को इसके सामने अपना हाथ हिलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें सोप फोम डिस्पेंस के लिए लो नॉइस मोटर और इंफ्रारेड सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 60-90mm इंफ्रारेड सेंसिंग दी गई है, जिसको लेकर दावा है कि यह फोम को 0.25 सेकेंड में डिस्पेंस करता है। कंपनी का कहना है कि इस डिस्पेंसर का इस्तेमाल 375 बार किया जा सकता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  2. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
  3. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  4. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  5. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  6. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  7. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  8. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  9. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  10. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »