Realme Smart Plug को रिमोट स्मार्ट वाई-फाई कंट्रोल के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसकी सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। रियलमी स्मार्ट प्लग का ऐलान कंपनी ने हाल ही के इवेंट में किया था, जिसका उद्देश्य पारंपरिक डिवाइस को स्मार्ट प्रोडक्ट्स के रूप में ट्रांसफॉर्म करना है। यह loT आपको रिमोर्ट के जरिए घर में मौजूद पंखे को कंट्रोल करने जैसे कामों में मदद करेगा। आपको बता दें, रियलमी स्मार्ट प्लग में Alexa और Google Assistant जैसा सपोर्ट भी मौजूद है, जिसका मतलब यह है कि आप अप्लाइंसेस को वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं।
Realme Smart Plug price in India, sale date
रियलमी स्मार्ट प्लग की सेल जैसे कि हमने बताया भारत में 16 अक्टूबर से शुरू होगी, यह सेल
Realme.com वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। Realme Smart Plug की कीमत महज 799 रुपये है और यह आपको सिंगल व्हाइट कलर विकल्प में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Realme Smart Plug Features, Specifications
रियलमी स्मार्ट प्लग में फाइव लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें 100-250V वाइड-रेंज इनपुट, बच्चों के लिए सेफ्टी शटर, 750C° V0 फ्लेम-रिटार्डेंट, ओवरहीट प्रोटेक्शन और 2000V सर्ज प्रोटेक्शन दी गई है। रियलमी स्मार्ट प्लग को Alexa और Google असिस्टेंट के माध्यम से भी कंट्रोल किया जा सकता है, जिसका मतलब यह है कि आप सीधे वॉयस कमांड के जरिए अपलाइंसेस को कंट्रोल कर सकते हैं। वाई-फाई पर अप्लाइंसेस को कंट्रोल करने के लिए आपको Realme Link app का इस्तेमाल करना होगा। उदाहरण के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हुए बेडरूम में बैठे-बैठे आप लिविंग रूम की लाइट्स को स्विच ऑफ कर सकते हैं।
Realme Smart Plug में अधिकतम 6A करंट आउटपुर मौजूद है। इसमें 2.4GHz Wi-Fi 802.11 b/g/n है। इसके अलावा इसमें 3-पिन डिज़ाइन दिया गया है। डायमेंशन की बात करें, तो 44.5 x 54.5 x 32mm का भार 74.6 ग्राम है।
How to set up Realme Smart Plug
रियलमी स्मार्ट प्लग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे पावर सोर्स के साथ कनेक्ट करें। इसके बाद स्विच को 5 सेकेंड्स तक के लिए टच व होल्ड करें, जब-तक इंडीकेटर की लाइट लाल नहीं हो जाती। अब स्मार्ट प्लग को अपने फोन के साथ कनेक्ट करें, इसके लिए रियलमी लिंक ऐप को ओपन करें और डिवाइस को एड करें। डिवाइस को पेयर करें, जिसमें 60 सेकेंड्स तक का समय लगेगा। अगली बार डिवाइस को आसानी से सर्च करने के लिए आप अपने डिवाइस को नाम भी दे सकते हैं।