Mi Air Purifier 3 Launched: Xiaomi ने भारत में अपने नए मी एयर प्यूरीफायर 3 को लॉन्च कर दिया है। Mi Air Purifier 2S का अपग्रेड वर्जन है Mi Air Purifier 3। याद करा दें कि शाओमी ने पिछले महीने ही भारत में Mi Air Purifier 2C को लॉन्च किया था। Xiaomi के मुताबिक, मी एयर प्यूरीफायर 2एस की तुलना में मी एयर प्यूरीफायर 3 में कई सुधार किए गए हैं जैसे कि टचस्क्रीन ओलेड डिस्प्ले और HEPA Class 13 फिल्टर। आइए अब आपको Mi Air Purifier 3 की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Mi Air Purifier 3 price in India
भारत में मी एयर प्यूरीफायर 3 की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है। Mi Air Purifier 3 कंपनी की आधिकारिक साइट
मी डॉट कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर मी एयर प्यूरीफायर 3 की सेल कल यानी 7 नवंबर से शुरू होगी। याद करा दें कि भारत में मी एयर प्यूरीफायर 2सी की
कीमत 6,499 रुपये है। मी एयर प्यूरीफायर 3 का एक ही कलर वेरिएंट उतारा गया है, व्हाइट।
Mi Air Purifier 3 features
मी एयर प्यूरीफायर 3 ट्रिपल-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है जिसमें प्राइमरी फिल्टर, HEPA Class 13 फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर शामिल है। यह 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे के क्लियर एयर डिलीवरी रेट के साथ आता है। यह दिखने में Mi Air Purifier 2S जैसा है। इस डिवाइस को मी होमम ऐप से भी कनेक्ट किया जा सकता है, साथ ही यह गूगल असिस्टेंट और Amazon Alexa सपोर्ट करता है।