जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म Gunjan Saxena: The Kargil Girl को लेकर आज मंगलवार को बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल, यह फिल्म Netflix पर रिलीज़ की जाएगी। जी हां, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते एक के बाद एक बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जा रही हैं। हाल ही में आयुष्मान खुराना व अमिताभ बच्चन अभिनित फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' को लेकर ऐलान किया गया था, कि यह फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज़ की जाएगी। गुलाबो-सिताबो के बाद अब 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' को भी थिएटर्स में रिलीज़ न करके नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, रिलीज़ डेट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
Gunjan Saxena: The Kargil Girl फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी, इसकी घोषणा वीडियो के जरिए की गई है। इस वीडियो में असल गुंजन सक्सेना की तस्वीरें और उनकी जिंदगी के प्रेरणादायी पहलुओं को जाह्नवी कपूर की आवाज़ में नरेट किया गया है, जिसमें वह कहती हैं "गुंजन सक्सेना... लखनऊ शहर की छोटी-सी लड़की, जिसका एक बहुत बड़ा सपना था, बड़ी होकर पायलट बनने का सपना। लेकिन जो दुनिया यह सोचती थी जो लड़कियां गाड़ियां नहीं चला पाती, क्या वो गुंजन को प्लेन उड़ाने देती...."
Gunjan Saxena: The Kargil Girl फाइटर पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक है, जिसमें जाह्नवी कपूर, गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। जाह्नवी कपूर के अलावा इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी (मिर्जापुर) गुंजन सक्सेना के पिता का किरदार निभा रहे हैं। अंगद बेदी उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा मानव विज और आयशा रज़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जो कि इससे पहले 'लस्ट स्टोरीज' के असोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं। यह उनकी डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म होगी। वहीं, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते महीनों से थिएटर्स पर ताला लगा हुआ है, जिसके कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई बड़ी फिल्में थिएटर्स बंद होने की वजह से रिलीज़ नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म को थिएटर्स की जगह OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है। हाल ही में ऐलान किया गया था कि अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म
'गुलाबो-सिताबो' को Amazon Prime Video पर 12 जून को रिलीज़ किया जाएगा।
इसके अलावा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी हॉरर-कॉमेडी 'Laxmmi Bomb' को लेकर भी कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं, कि इस फिल्म को भी थिएटर्स की जगह न रिलीज़ करके ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल, लक्ष्मी बॉम्ब पहले 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रिलीज़ को रद्द कर दिया गया। हालांकि, बीच-बीच में खबर आ रही हैं कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म की रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनियों से बात कर रहे हैं।