Anker Powerport Atom III Slim चार्जर को चार पोर्ट के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह 65 वॉट चार्जर एक साथ चार डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है, जिसमें लैपटॉप और अन्य गैजेक्ट्स शामिल हैं। इस चार्जर में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी टाइप-ए पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा, यह डिवाइस यह तापमान को संतुलित रखने के लिए कम आकार और बढ़ी हुई दक्षता के लिए Gallium nitride (GaN) semiconductor से लैस है। यह मल्टी-प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो टेम्परेचर कंट्रोल, ओवरलोड प्रोटेक्शन आदि शामिल है।
Anker Powerport Atom III Slim charger price in India, availability
Anker Powerport Atom III Slim की कीमत भारत में 3,999 रुपये है। हालांकि, फिलहाल इसे Amazon Great Republic Day सेल के दौरान 3,799 रुपये में
खरीदा जा सकता है।
Anker Powerport Atom III Slim specifications, features
जैसे कि हमने बताया Anker Powerport Atom III Slim 65W चार्जर चार पोर्ट के साथ आता है, जिसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स मौजूद हैं। कंपनी का कहना है कि कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट Power IQ 3.0 के साथ आता है, जोकि लैपटॉप को चार्ज करने में अधिकतम 45W पावर प्रदान करता है। यह पावर Dell XPS 13 और Apple MacBook Air 2018 को चार्ज करने के लिए सक्षम है। तीन यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए बाकि कि 20 वॉट पावर क्षमता प्रदान करता है।
इस डिवाइस में गैलियम नाइट्राइड (GaN) सेमीकंडक्टर दिया गया है, जो इसे अल्ट्रा-स्लिम अप्यरेंस, इम्प्रूव्ड हीट डिस्पेशन और इम्प्रूव्ड इफिशन्सी प्रदान करता है। इसके अलावा, चार्जर में मल्टी-प्रोटेक्शन टेक्नोललॉजी दी गई है, जो कि खास तौर पर ओवरलोड प्रोटेक्शन, टेम्परेचर कंट्रोल आदि का कम्बाइंड एडवांस सेफ्टी ऑफर करता है।
पिछले महीने Anker ने AnkerWork PowerConf C300 वेबकैम को लॉन्च किया गया था, जो कि 60fps पर full-HD (1080p) वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इस चार्जर में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और तीन यूएसबी टाइप-ए पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं।