चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने सोमवार को अपनी नूबिया सीरीज का नया हैंडसेट नूबिया ज़ेड11 मिनी एस
लॉन्च कर दिया। ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी एस स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर, गोल्ड/ ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 1499 चीनी युआन (करीब 14,870 रुपये) से शुरू होती है। चीन में इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। आज हम जानेंगे इस स्मार्टफोन के टॉप फ़ीचर के बारे में।
रियर कैमराज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी एस की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया है 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। यह कैमरा सोनी आईएमएक्स318 सेंसर, पीडीएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस), अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह ऑब्जेक्ट को 0.1 सेकेंड में कैद कर लेता है। इस कैमरे से कम रोशनी में बेहतर फोटग्राफी होने का दावा भी किया गया है। कंपनी के मुताबिक, रियर कैमरे से क्रिस्प व उचित डिटेलिंग वाली तस्वीरें ली जा सकती हैं।
फ्रंट कैमराफ्रंट कैमरे की बात करें तो कंपनी ने अपने नूबिया ज़ेड11 मिनी एस में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह कैमरा भी सोनी आईएमएक्स25 सेंसर, फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस, एफ/2.2 अपर्चर और 5पी लेंस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फ्रंट कैमरे से शानदार तस्वीर ली जा सकती है और निश्चित तौर पर यह सेल्फी दीवानों का दिल जीत लेगा।
रैम व स्टोरेजज़ेडटीई ने अपने नए स्मार्टफोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम दिया है। कंपनी ने इस फोन को 64 जीबी और 128 जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बैटरीज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी एस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी नॉन-रिमूवेबल है। बैटरी में नियोपावर 2.0 पावर मैनेजमेंट फंक्शन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर फोन की बैटरी एक दिन तक चल जाएगी।