चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ेडटीई ने घरेलू मार्केट में अपनी नूबिया ज़ेड11 सीरीज का नया हैंडसेट नूबिया ज़ेड11 मिनी एस लॉन्च किया है। ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी एस स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर, गोल्ड/ ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी कीमत 1499 चीनी युआन (करीब 14,870 रुपये) से शुरू होती है। चीन में इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कुछ भी नहीं बताया गया है।
ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड11 मिनी एस में 5.2 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। ज़ेडटीई के इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। मल्टी टास्किंग को आसान बनाने के लिए मौजूद है 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम। यूज़र के पास स्टोरेज के लिए दो विकल्प मौजूद होंगे- 64 जीबी या 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेंगे। यह हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी आप दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
ज़ेडटीई के इस फोन की सबसे अहम खासियत कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह सोनी आईएमएक्स318 सेंसर, पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के दीवानों के लिए सोनी आईएमएक्स258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलेगा। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।
फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए हैं। डाइमेंशन 146.06×72.14×7.60 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम।