मोबाइल निर्माता कंपनी ज़ेडटीई द्वारा ज़ेडटीई ए530 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबर है।
गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ZTE A530 से चीन में पर्दा उठा लिया गया है। इस हैंडसेट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,000 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई ऐलान नहीं किया है। एक
ट्विटर यूज़र के हवाले से ये जानकारियां सामने आई हैं। अहम खासियत की बात करें तो ज़ेडटीई का यह हैंडसेट 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट को सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
ZTE A530 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है। जैसा कि हमने पहले बताया, मौज़ूदा चलन की तरह यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक ए530 प्रोसेसर दिए गए हैं। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीफेवर 5.2 ओएस पर चलेगा।
कैमरे के स्पेसिफिकेशन कीमत को देखते हुए चौंकाने वाले हैं। यूज़र को 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा और फ्रंट कैमरे का सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 2660 एमएएच की बैटरी। इनबिल्ट स्टोरेज कम है, इस वजह से माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। इसके कनेक्टिविटी फीचर में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, 4जी एलटीई सपोर्ट और डुअल वीओएलटीई शामिल हैं।
इससे पहले ज़ेडटीई के नूबिया ब्रांड ने मार्च महीने में
नूबिया एन3 नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया था। चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया यह फोन ब्लैक, गोल्ड और रेड रंग में उपलब्ध है।
ZTE Nubia N3 एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी की अपनी स्किन का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में 5.99 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन वाला। इसके अलावा स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। नूबिया एन3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।