माइक्रोमैक्स के यू ब्रांड के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन
यू यूनिकॉर्न की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर दो बजे आयोजित होगी। यह सेल एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी।
गौरतलब है कि यू यूनिकॉर्न को पिछले महीने
12,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। सिर्फ़ रजिस्टर किए हुए यूज़र इस फ्लैश सेल में हिस्सा ले सकते हैं। अच्छी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन दोपहर 1 बजे तक होगा।
(पढ़ें:
यू यूनिकॉर्न का रिव्यू)
पहली फ्लैश सेल में हैंडसेट खरीदने वाले यूज़र को कंपनी की ओर से गाना डॉट कॉम का 6 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा और यू वॉलेट में 400 रुपये कैश भी दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टेट बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट हासिल की जा सकती है।
ध्यान रहे कि एक महीने के बाद यह हैंडसेट 13,499 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन रश सिल्वर, ग्रेफाइट और रश गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। रश गोल्ड कलर वेरिएंट को शुरुआती सेल में सीमित संख्या में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई है।
यू यूनिकॉर्न को कंपनी सॉफ्टवेयर और सर्विसेज पर ध्यान केंद्रित करके प्रमोट कर रही है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसे 'एंड्रॉयड फॉर स्टेरॉयड्स' का नाम दिया गया है। इसमें कुछ बदलाव भी होंगे, जैसे कि यह वर्टिकल ऐप ड्रॉअर के साथ आएगा और इसमें पढ़ने व बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए मोनोक्रोम मोड दिया गया है। कंपनी ने भरोसा दिया है कि हैंडसेट लॉन्च होने के एक महीने के अंदर एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर अपग्रेड दिया जाएगा। अराउंड यू सर्विसेज प्लेटफॉर्म को भी अपग्रेड किए जाने की जानकारी मिली है।
डुअल-सिम (नैनो-सिम, हाइब्रिड) यू यूनिकॉर्न में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 चिपसेट से लैस है और साथ में मौजूद है 4 जीबी रैम।
यूनिकॉर्न में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे यूज़र हाइब्रिड डुअल-सिम माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ा पाएंगे। इसमें मौजूद है 4000 एमएएच की बैटरी, जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।