Samsung ने बुधवार, 22 जनवरी को Galaxy Unpacked इवेंट में फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज से पर्दा उठाया। सीरीज में तीन मॉडल्स -
Galaxy S25,
Galaxy S25+ और
Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। इसके अलावा, आने वाले महीनों में कंपनी इसी लाइनअप में पहली बार एक बिल्कुल नया मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिसे Galaxy S25 Edge कहा जाएगा। यह स्मार्टफोन तुलनात्मक रूप से बहुत पतला और लाइटवेट होगा। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ अन्य ब्रांड्स भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं और आने वाले समय में अपने स्लिम बिल्ड वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। पहले इनमें Apple का नाम शामिल था, लेकिन अब, एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि Xiaomi, Vivo और Oppo भी जल्द अपना स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं।
चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक
पोस्ट के जरिए बताया कि Xiaomi, Vivo और Oppo भविष्य में अपने स्लिम बिल्ड वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। उसने यह भी कहा कि आने वाले स्मार्टफोन मिड-रेंज और सब-सीरीज मॉडल्स होंगे, लेकिन उनमें Samsung और Apple से बेहतर बैटरी शामिल होगी।
इसी पोस्ट में टिप्सटर ने यह भी दावा किया कि Samsung का
अपकमिंग S25 Edge 3786mAh की रेटेड कैपेसिटी की बैटरी के साथ आएगा, जिसकी टिपिकल वैल्यू 3900mAh होगी। यह भी दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन में 4.47GHz हाई-फ्रीक्वेंसी वर्जन वाला Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा। वहीं, फोन के बेहद पतले बेजल्स वाले 6.7-इंच फ्लैट डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद जताई गई है।
इससे पहले खबर थी कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलेगा। इसकी मोटाई मात्र 6.4mm होगी और यह इसी साल मई में लॉन्च हो सकता है।
बता दें कि इससे पहले अफवाह थी कि Apple भी एक पतले iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim वेरिएंट पर काम कर रही है, जो कि अन्य iPhone 17 लाइनअप के मॉडल्स की तुलना में पतला होगा। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस तरह कोई जानकारी नहीं है।
Samsung ने बुधवार को Galaxy Unpacked इवेंट में One UI 7 वर्जन के साथ
Samsung Galaxy S25 सीरीज की घोषणा की, जिसमें Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। भारत में इनकी कीमतें क्रमश: 80,999 रुपये, 99,999 रुपये और 1,26,999 रुपये से शुरू होती है।