अपने पुराने स्मार्टफोन को ताजा सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सपोर्ट जारी किया था। अब शाओमी ने अपने छह लोकप्रिय डिवाइस के लिए भविष्य में मीयूआई अपडेट ना मिलने की घोषणा की है। इन डिवाइस में
मी 2/2एस,
मी 4आई, रेडमी नोट 4जी,
रेडमी 2,
रेडमी 2 प्राइम और
मी नोट शामिल हैं। इन छह स्मार्टफोन को मीयूआई9 अपडेट के तौर पर आख़िरी स्टेबल रॉम अपडेट मिलेगा।
शाओमी ने एक फोरम पोस्ट के जरिए अपने ताजा कदम की पुष्टि की और बताया कि पुराने डिवाइस को अब कोई क्लोज़्ड बीटा और पब्लिक बीटा वर्ज़न अपडेट नहीं मिलेगा। इसके अलावा, इन सभी डिवाइस को आख़िरी बीटा वर्ज़न के तौर पर मीयूआई ग्लोबल बीटा रॉम 7.11 दिया गया है। बीज़िंग की कंपनी इन स्मार्टफोन को मीयूआई 9 ग्लोबल स्टेबल रॉम चरणबद्ध तरीके से जारी करेगी। अपडेट को दिसंबर से जनवरी के बीच ओवर-द-एयर (ओटीए) के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर आपके पुराने डिवाइस को अभी मीयूआई9 ग्लोबल बीटा रॉम अपडेट नहीं मिला है तो शाओमी जल्द ही आपको मीयूआई 9 ग्लोबल स्टेबल रॉम के लिए प्रक्रिया बताएगी।
शाओमी की मीयूआई टीम ने अपनी
फोरम पोस्ट में कहा, ''सभी यूज़र के लिए एक बेहतर सिस्टम अनुभव के लिए मीयूआई की परफॉर्मेंस में लगातार सुधार हो रहा है। हालांकि, मीयूआई की बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए हमें एक लंबे विचार-विमर्श के बाद (डिवाइस के रिलीज़ का समय, एक्टिव यूज़र, हार्डवेयर परफॉर्मेंस के बारे में) इन छह डिवाइस के लिए अपडेट रोकने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा।''
गौर करने वाली बात है कि शाओमी के पुराने हैंडसेट की लिस्ट में मी 2/2एस स्मार्टफोन शामिल है जिसे पांच से पहले- 2012 में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट में लॉन्च के समय एड्रॉयड 4.1 जेलीबीन आधारित मीयूआई 5.0 दिया गया था।
शाओमी ने इसी महीने रेडमी नोट 4, मी मैक्स 2 और मी मिक्स 2 डिवाइस के लिए मीयूआई 9 ग्लोबल स्टेबल रॉम अपडेट जारी किया था। नए मीयूआई वर्ज़न के साथ ही नोटिफिकेशन अलर्ट, स्पिलिट स्क्रीन, एनिमेटेड आइकन और स्मार्ट फोटो एडिटिंग जैसे विकल्प भी आए हैं। कंपनी ने एक स्मार्ट ऐप लॉन्चर भी दिया है जिससे होम स्क्रीन से ही ऐप का पता चल जाता है।