पिछले कुछ समय से कई ख़बरों में शाओमी द्वारा मी मिक्स नैनो स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी सामने आई है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, मी मिक्स नैनो पिछले महीने लॉन्च हुए बेज़ेल रहित
शाओमी मी मिक्स का मिनी वेरिएंट हो सकता है। लेकिन, अब कंपनी के एक कर्मचारी ने इन ख़बरों का खंडन करते हुए ऐसे किसी प्रोडक्ट के बनने से इनकार किया है।
शाओमी के मार्केटिंग डायरेक्टर ज़ैंग जीयुआन ने वीबो पर
पुष्टि करते हुए कहा, ''शाओमी मी मिक्स जैसे कोई प्रोडक्ट नहीं है।'' इससे उन सभी ख़बरों पर रोक लग गई है जिनमें शाओमी मी मिक्स के मिनी वेरिएंट के बारे में दावे किए गए थे। हालांकि, जीयुआन ने कमेंट डिलीट कर दिया जिससे यह मामला और उलझ गया है। अब शाओमी की इस वेरिएंट की योजना के बारे में कुछ भी कहना फिलहाल मुश्किल है।
अभी भी संभावना है कि शाओमी एक मिनी मी मिक्स वेरिएंट लॉन्च करे। लेकिन हो सकता है कि इसका नाम मी मिक्स नैनो ना हो। कंपनी इस स्मार्टफोन को एक अलग नाम से पेश कर सकती है। मी मिक्स नैनो के अगले महीने लॉन्च होने की ख़बरें हैं।
पिछली
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी मिक्स नैनो में 5.5 इंच स्क्रीन हो सकता है जो 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा। यह फोन मी मिक्स से थोड़ कम पतला होगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर हो सकता है। फोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज हो सकती है। इस फोन की कीमत के बारे में भी लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन को 3,000 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है।
याद दिला दें, शाओमी ने पिछले महीने बिना बेज़ेल डिस्प्ले वाला मी मिक्स स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। यह फोन 91.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इस फोन में 6.4 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।