Xiaomi Redmi Y2 को बीते हफ्ते
भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को मंगलवार को पहली बार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Y2 को अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर में बेचा जाएगा। इच्छुक ग्राहक जान लें कि यह हैंडसेट दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। अहम खासियत की बात करें तो Redmi Y2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह एआई क्षमता वाले 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले है।
अब बात लॉन्च ऑफर की। पहली सेल में रेडमी वाई2 (
रिव्यू पढ़ें) खरीदने के लिए आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। रेडमी वाई2 के खरीदारों को एयरटेल 1,800 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। इसके अलावा 240 जीबी डेटा भी मुफ्त दिया जा रहा है। बता दें कि रेडमी वाई2 हाल ही में
चीन में लॉन्च किए गए
Redmi S2 का भारतीय अवतार है।
Redmi Y2 की भारत में कीमत
Redmi Y2 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है।
Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम रेडमी वाई 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.5 पर चलेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी/ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Xiaomi Redmi Y2 में दिया गया है स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसेर
कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi Y2 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल स्टाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल सेंसर है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। बैटरी 3080 एमएएच की है। इसके बारे में पूरे दिन की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।
Xiaomi Redmi Y2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। रेडमी वाई2 का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।