Xiaomi Redmi Note 6 Pro को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की लोकप्रिय रेडमी नोट सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा। नया हैंडसेट इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड है। Redmi Note 6 Pro डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के मामले में कई अपग्रेड के साथ आता है। हालांकि, Xiaomi ने सबसे बड़ा बदलाव कैमरा सेटअप में किया है। Redmi Note 6 Pro चार कैमरों के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें दो फ्रंट और दो रियर कैमरे हैं। लॉन्च किए जाने से पहले Gadgets 360 को रेडमी नोट 6 प्रो के साथ बिताने का कुछ वक्त मिला। पहली झलक में हमें यह स्मार्टफोन कैसा लगा? इसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं। अब हम आपको इसकी कैमरा परफॉर्मेंस से रूबरू कराएंगे। ये तस्वीरें अलग-अलग परिस्थितियों में ली गई हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi ने पोर्ट्रेट सेल्फी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, इसमें दो फ्रंट कैमरे हैं और दो रियर कैमरे भी। रियर पैनल पर रेडमी नोट 6 प्रो में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर जुगलबंदी में काम करेंगे। सेल्फी के लिए
Redmi Note 6 Pro में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। यह 4-इन-1 सुपर पिक्सल और एआई फेस अनलॉक क्षमता के साथ आता है। ये कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें स्मार्टफोन के रियर कैमरे से लिया गया है।
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181116_140939_1542782581098-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181116_220950_1542782629827-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181117_161317_1542782717379-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181118_124754_1542782905808-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181118_125135_1542782957386-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181118_145950_1542782993572-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181118_160644_1542783080702-800x600.jpeg)
![](https://i.gadgets360cdn.com/resized/img_20181119_194722_1542783172644-800x600.jpeg)
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के कैमरा सैंपल देखने के लिए टैप करें
फिलहाल, हम इन तस्वीरों के आधार पर शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो के कैमरों पर कोई भी फैसला नहीं सुनाएंगे। इसके लिए विस्तृत रिव्यू का इंतज़ार करना होगा।
गौर करने वाली बात है कि Xiaomi ने अभी रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, दाम 15,000-20,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की बिक्री 23 नवंबर यानी शुक्रवार से शुरू होगी।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन
थाइलैंड में लॉन्च किया गया शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। संभव है कि भारत में और वेरिएंट भी लाए जाएं।
अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। पहले की तरह यह फोन भी 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में फुल-चार्ज होने पर दो दिन तक साथ निभाने का वादा किया गया है।