अगर आपके पास शाओमी रेडमी नोट 4 हैंडसेट है तो आपके लिए खुश होने का वक्त आ गया है। दरअसल, इस हैंडसेट को एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट ओवर द एयर दिया जा रहा है। लेकिन अभी इसे सभी यूज़र के लिए रोल आउट नहीं किया गया है। ऐसा लगता है कि इसे फेज में जारी किया जा रहा है। इसका मतलब है कि सभी को तुरंत अपडेट नहीं मिलेगा। मज़ेदार बात यह है कि एंड्रॉयड 7.0 नूगा मीयूआई पर आधारित नहीं है।
गैजेट्स 360 के पास जानकारी है कि भारत में भी कई यूज़र को एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित मीयूआई 8.5 का अपडेट मिल रहा है। अपडेट 1.3 जीबी का है। इसके साथ जुलाई एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी जुड़ा है।
Xiaomi Redmi Note 4 को मीयूआई 9 अपडेट भी मिलना तय है। चीन में इस अपडेट को 11 अगस्त से रोल आउट किया जाएगा।
बता दें कि मीयूआई 9 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित है। नूगा के स्प्लिट स्क्रीन जैसे फीचर के अलावा नए रॉम में तेजी से ऐप लॉन्च करने की सुविधा के साथ कई नए फीचर मिलेंगे।
शाओमी रेडमी नोट 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचरXiaomi Redmi Note 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 151x76x8.35 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है।
हमारे मुताबिक, Xiaomi Redmi Note 4 एक बेहतरीन पैकेज है। बता दें कि हमने इस फोन का रिव्यू किया है। लेकिन हाइब्रिड सिम स्लॉट, क्विक चार्जिंग सपोर्ट का ना होना और बहुत ज़्यादा प्रीलोडेड ऐप्स जैसी कमियां खटकती हैं। हमारा मानना है कि रेडमी नोट 4 अपने सेगमेंट या थोड़े महंगे रेंज वाले स्मार्टफोन को मज़बूत चुनौती देगा। डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन चैंपियन है। जिन यूज़र को बजट में बड़े डिस्प्ले और अच्छी बैटरी लाइफ वाला फोन चाहिए, उनके लिए रेडमी नोट 4 अच्छा विकल्प है।